क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'महाभारत' में दुर्योधन बने पुनीत ने भीम का रोल करने से किया था इनकार, ऐसे हुई थी कास्टिंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसके चलते लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। इस बीच लोगों ने दूरदर्शन पर एक बार फिर आध्यात्मिक सीरियल 'महाभारत' का प्रसारण शुरू करने की मांग की थी। जिसके बाद दर्शकों की मांग मान ली गई और शो का प्रसारण एक बार फिर शुरू हो गया। शो में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले पुनीत ईस्सर ने बताया कि उनकी कास्टिंग इस शो के लिए किस तरह हुई।

भीम का रोल मिल रहा था

भीम का रोल मिल रहा था

पुनीत का ये इंटरव्यू यूट्यूब पर मौजूद है। जिसमें वह बताते हैं, 'मुझे याद है, 1986 में मैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहा था। तभी मुझे पता चला कि मिस्टर बी. आर. चोपड़ा महाभारत बनाने जा रहे हैं। गूफी सर इसमें कास्टिंग डायरेक्टर थे। मैं बी. आर. सर के पास गया और उनसे कहा कि सर मैं आपकी महाभारत का हिस्सा बनना चाहता हूं। उन्होंने मुझे देखा, मेरी हाइट 6 फुट 3 इंच, उन्होंने कहा कि ठीक है इसे भीम बना दो। मैंने कहा था कि मैं दुर्योधन के किरदार के लिए ऑडीशन करना चाहता हूं।'

'मैंने पूरी महाभारत पढ़ी है'

'मैंने पूरी महाभारत पढ़ी है'

वह आगे कहते हैं, 'चोपड़ा साहब ने मुझसे कहा कि हम तुम्हें हीरो बनाना चाहते हैं और तुम दुर्योधन क्यों करना चाहते हो? मैंने कहा कि सर मैंने पूरी महाभारत पढ़ी है और मुझे लगता है कि दुर्योधन एक बहुत जरूरी किरदार है। तो क्या मैं उस किरदार के लिए ऑडीशन दे सकता हूं।' बी. आर. चोपड़ा साहब को लगा कि दुर्योधन के किरदार के लिए पुनीत डायलॉग नहीं बोल सकेंगे। इस पर पुनीत ने सफाई देते हुए कहा कि सर मैं एक ट्रेंड एक्टर हूं।

आवाज डब कराने को कहा गया

आवाज डब कराने को कहा गया

पुनीत ईस्सर ने बताया, 'जितने ग्रंथ हो सकते थे मैंने पढ़े। एक किताब थी जो कर्ण के दृष्टिकोण से लिखी गई थी, एक किताब दुर्योधन के दृष्टिकोण से लिखी गई थी, तो तैयारी करने के लिए दो ढ़ाई साल मिल गए थे।' इसी इंटरव्यू में गूफी पैंटल ने एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा- 'हम एक इवेंट के लिए गए थे, तब महाभारत लॉन्च ही हुई थी। हम सब एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। मैं मुकेश खन्ना, सुरेंद्र पाल और तमाम कलाकार वॉइस बेस्ड थे तो हमने पुनीत से कहा कि यार तू आवाज डब करा ले। तेरी आवाज बहुत हल्की है। इतने में 3-4 बहुत खूबसूरत लड़कियां आईं और उन्होंने कहा कि सर आपने क्या कमाल का काम किया है और आपकी आवाज बहुत सेक्सी है।'

'रामायण' शुरू होते ही सीता को मिला बड़ा ऑफर, बायोपिक में इस मशहूर हस्ती का रोल निभाएंगी'रामायण' शुरू होते ही सीता को मिला बड़ा ऑफर, बायोपिक में इस मशहूर हस्ती का रोल निभाएंगी

Comments
English summary
casting for doordarshan mahabharat puneet issar duryodhan voice was not liked by team
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X