क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: भैंसे के शिकार में जुटा था शेरों का झुंड, तभी बीच में आ गए इंसान, देखें क्या हुआ अंजाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के काफी हिस्से में जंगल है। वहां की सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई जंगली इलाकों को नेशनल पार्क में बदल दिया। जहां पर शेर, चीता, तेंदुए जैसे खतरनाक शिकारी रहते हैं। इसके अलावा घास और फलों को खाने वाले जानवर जैसे हिरण, गाय-भैंस आदि को भी सरकार ने इसमें बसा रखा है। इस वजह से कई बार पर्यटकों को जंगल में दिलचस्प लड़ाइयां दिख जाती हैं। (वीडियो- नीचे)

बहुत कम दिखता है ऐसा नजारा

बहुत कम दिखता है ऐसा नजारा

अब सोशल मीडिया पर जंगल के राजा शेर और एक भैंसे की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि ये कुछ साल पुराना है, लेकिन लोग इसको काफी पसंद कर रहे। खास बात ये है कि इस लड़ाई के बीच में इंसान भी आ गए थे, जिस वजह से ये और ज्यादा चिलचस्प हो गई। आमतौर पर ऐसे नजारे बहुत कम ही देखने को मिलते हैं।

झुंड से अगल हुआ भैंसा

झुंड से अगल हुआ भैंसा

वीडियो क्रूगर नेशनल पार्क का है, वहां पर एक शेर शिकार की तलाश में निकला था। तभी उसको एक भैंसा दिखा, जो अपने झुंड से अलग हो गया था। शेर के लिए वो बहुत बेहतरीन शिकार था, इस वजह से जंगल का राजा तुरंत उस पर टूट पड़ा, लेकिन दिक्कत ये थी कि भैंसा उससे काफी ज्यादा बड़ा था। इसके अलावा उसके आगे नुकीली सींघ भी थी।

भैंसे ने नहीं मानी हार

भैंसे ने नहीं मानी हार

कुछ देर तक शेर अकेले कोशिश करता रहा, तभी उसके दो साथी और वहां पर पहुंच गए। इसके बाद तीनों ने मिलकर उस पर हमला शुरू कर दिया, लेकिन भैंसा भी हार नहीं मान रहा था। वो लगातार पलटवार करता रहा। जहां पर ये झड़प हो रही थी, वहीं से एक रास्ता गुजरता है। कई पर्यटक विशेष वाहनों पर सवार होकर इस लड़ाई को देख रहे थे।

गाड़ी को मारी टक्कर

गाड़ी को मारी टक्कर

कुछ ही देर में शेर और भैंसा लड़ते-लड़ते सड़क पर आ गए। अब इस लड़ाई के बीच इंसान भी थे। ड्राइवर कुछ समझ पाता, तब तक भैंसे ने गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। जिस वजह से पर्यटक भी डर गए। कुछ ही सेकेंड बाद दोनों फिर से झाड़ियों की ओर चले गए। जिसके बाद पर्यटकों ने राहत की सांस ली। हालांकि गाड़ी के पीछे काफी ज्यादा नुकसान हो गया था।

VIDEO: पिंजड़े में बंद चिड़िया के शिकार के लिए घुसा सांप, बचाने के लिए कुत्ते ने लगा दी जान की बाजीVIDEO: पिंजड़े में बंद चिड़िया के शिकार के लिए घुसा सांप, बचाने के लिए कुत्ते ने लगा दी जान की बाजी

क्या बच पाया भैंसा?

क्या बच पाया भैंसा?

इस वीडियो को बनाने वाले 39 वर्षीय डायरेक्टर जेनिफर कोलमैन ने उस दौरान कहा था कि जब भैंसा उनके पास आया तो वो उसे ज्यादा से ज्यादा पास से शूट करना चाह रहे थे, लेकिन गाड़ी से टक्कर के बाद शेर और उसका संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद भैंसा तेजी से जंगल की ओर भागा। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि उसकी जान बच गई, लेकिन शेरों के झुंड के हाथ से बढ़िया खाना निकल गया।

Comments
English summary
buffalo and lion video from Kruger National Park
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X