क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बजरंग बली मेरी दलित जाति से हैं, इसलिए हमें अली और बली दोनों चाहिए: मायावती

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार कर रहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती शनिवार को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव के लिए प्रचार करने बदांयू पहुंचीं। जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जबरदस्त हमला बोला। मायावती ने कहा कि, बजरंगबली दलित हैं इसलिए मैं उनके साथ हूँ। मैं योगीजी की आभारी हूँ कि उन्होंने यह जानकारी दी। इस भीड़ को देखकर लगता है कि इस बार 'नमो-नमो' वाले जा रहे हैं और जय भीम वाले आ रहे हैं।

BSP supremo Mayawati address rally in Budaun for SP candidate Dharmendra Yadav

योगी आदित्यानाथ के अली-बजरंगबली वाले बयान पर बीएसपी चीफ मायावती का पलटवार, 'हमारे बजरंगबली भी हैं और अली भी। हमारे लिए दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। अच्छी बात यह है कि हमारे साथ अब अली भी हैं और बजरंगबली भी, जिनके साथ से महागठबंधन जीतने वाला है। न योगीजी को अली का वोट पड़ेगा, न ही हमारी जाति से जुड़े बजरंगबली का! भाजपा की नई चौकीदारी वाली नाटकबाजी भी इन्हें नहीं बचा पाएगी।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि, गलत नीतियों की वजह से कांग्रेस पार्टी को केंद्र व बहुत से राज्यों में सरकार खोनी पड़ी। कांग्रेस अपनी अधूरी नीतियों की वजह से ही कई राज्यों की सत्ता से बाहर हो चुकी है। कांग्रेस की हर महीने छह हज़ार रूपए देने वाली योजना से भी गरीबों का कुछ नहीं हो सकता है। अगर हमें मौक़ा मिलता है तो हम छह हज़ार रूपए की जगह सबको रोज़गार देने का काम करेंगे। कांग्रेस के लम्बे शासनकाल में भी मुस्लिम समाज का कोई विकास नहीं हुआ। ये अपने किस्म-किस्म के वादों से जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।

पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए मायावती ने कहा कि, वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों, मजदूरों, कर्मचारियों, महिलाओं, दलितों आदि को जो अच्छे दिन दिखाने के असंख्य वादे किये थे उन पर ज़मीनी स्तर पर एक चौथाई काम भी नहीं हुआ है। भाजपा द्वारा जबरदस्ती के प्रचार पर जनता के काफी पैसे बर्बाद किये गए हैं, जिसे जनता के हितों में लगाया जा सकता था।

अपने पसंदीदा नेता से जुड़े रोचक फैक्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

मायावती ने कहा कि, भाजपा का ख़ास समय पूंजीपतियों व धन्ना सेठों को मालामाल करने और उनकी चौकीदारी करने में लगा है। किसान अभी भी भाजपा से दुखी है। इनके द्वारा छोड़े गए आवारा जानवरों ने किसानों को और भी परेशान किया है। कांग्रेस की तरह भाजपा सरकार में भी दलितों, आदिवासियों व अल्पसंख्यकों का कुछ ख़ास विकास देखने को नहीं मिला। दलितों, आदिवासियों व अल्पसंख्यकों को अत्याचार से बचाने वाले कानून को भाजपा ने कमज़ोर कर दिया गया है, जिस कारण उनका शोषण हो रहा है।

नोटबंदी के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि, केंद्र सरकार ने बिना तैयारी के पूरे देश में नोटबंदी व जीएसटी को लागू किया जिससे बेरोज़गारी बढ़ी है। कांग्रेस के बोफोर्स और भाजपा के राफेल मामले इनकी अधूरी नीतियों के सबूत हैं। भाजपा ने विपक्ष के लोगों को झूठे आरोपों में फँसाकर ईडी व सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया है। जनता भाजपा और कांग्रेस को कई बार आजमा चुकी है। अब हमें इन्हें सत्ता पर काबिज़ नहीं होने देना है। भाजपा ने पिछले चुनावों में जो अच्छे दिन के वादे किये थे वे पूर्व की कांग्रेस सरकार की तरह खोखले ही साबित हुए हैं। भाजपा की सबका साथ सबका विकास की बात भी जुमलेबाजी ही बनकर रह गयी है।

<strong> VIDEO: NDA की बैठक में राम मंदिर पर हंगामा, बीजेपी- JDU कार्यकर्ताओं में जमकर हाथापाई</strong> VIDEO: NDA की बैठक में राम मंदिर पर हंगामा, बीजेपी- JDU कार्यकर्ताओं में जमकर हाथापाई

Comments
English summary
BSP supremo Mayawati address rally in Budaun for SP candidate Dharmendra Yadav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X