क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉयज़ लॉकर रूम पेज का ग्रुप एडमिन गिरफ्तार, 12वीं का छात्र है एडमिन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बॉयज़ लॉकर रूम मामले में इंस्टाग्राम पेज के ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा के एक स्कूल में 12वीं का छात्र एडमिन बालिग है, जिसने इसी साल 12वीं बोर्ड का एग्जाम दिया है। अभी तक कि जांच से पता चला कि इसी ने विवादित ग्रुप बनाया था और गिरफ्तार छात्र ही ग्रुप का अकेला एडमिन था।

group

गौरतलब है बॉयज़ लॉकर रूम ग्रुप से जुड़े सदस्यों द्वारा पेज पर नाबालिग लड़कियों के फोटो के साथ छेड़छाड़ करके गंदे मैसेज के साथ शेयर किया था। ग्रुप से जुड़े 15 लड़कों से पूछताछ हुई ,जिसमें अधिकतर लड़के नाबालिग हैं, लेकिन कुछ बालिग भी हैं।

लड़कियों की इंस्टाग्राम तस्वीर से छेड़छाड़ करने वाले कई गिरफ्तार, रेप को प्रोत्साहन देने का आरोप

अब तक ग्रुप में 27 मेम्बरों के बारे में जानाकरी मिली है

अब तक ग्रुप में 27 मेम्बरों के बारे में जानाकरी मिली है

अब तक ग्रुप में 27 मेम्बरों के बारे में जानाकरी मिली है और सभी की पहचान हो चुकी है। इनमें से अभी तक 15 लड़कों से पूछताछ हो चुकी है और सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। हालांकि सूत्र कहते हैं अधिकांश छात्रों ने दावा किया है कि उन्हें ग्रुप के बारे में कुछ पता नहीं था, जिन्हें किसी अन्य द्वारा ग्रुप से जोड़ दिया गया था।

दक्षिणी दिल्ली के 4 -5 स्कूलों के छात्र इस ग्रुप में शामिल थे

दक्षिणी दिल्ली के 4 -5 स्कूलों के छात्र इस ग्रुप में शामिल थे

दक्षिणी दिल्ली के चार या पांच स्कूलों के कक्षा 11 और 12 के छात्र इस ग्रुप में शामिल थे और ये सभी स्‍कूली छात्र रेप, सेक्‍स और इससे जुड़े अन्‍य मुद्दों पर विवादित ग्रुप पर चर्चा किया करते थे। पुलिस के साइबर-क्राइम डिवीजन ने इस ग्रुप की चैंटिंग के विवरण को लेकर फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम को भी लिखा है।

कुछ स्‍कूली छात्राओं के फोटोज उनकी सहमति के बिना पोस्‍ट किए गए थे

कुछ स्‍कूली छात्राओं के फोटोज उनकी सहमति के बिना पोस्‍ट किए गए थे

गत रविवार को यह विवादित और हर किसी को हैरान करने वाला मामला सामने आया था जब कई सोशल मीडिया यूजर्स ने 'बोइस लॉकर रूम' की चैंटिंग के इंस्‍टाग्राम स्‍क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्‍ट किए थे। ये स्‍क्रीनग्रेब दिल्‍ली के शीर्ष स्‍कूलों के कुछ छात्रों के थे, जिसमें कुछ स्‍कूली छात्राओं के फोटोज उनकी सहमति के बिना पोस्‍ट किए गए थे और ऐसे आपत्तिजनक कमेंट्स किए गए थे, जो रेप जैसे जघन्य अपराध को ग्लैमराइज करते प्रतीत होते हैं।

Comments
English summary
Investigations so far have revealed that it was he who created the disputed group and the arrested student was the only administrator of the group. Members of the Boys' Locker Room group were photographed on the page by molesting minor girls and sharing them with dirty messages. 15 boys belonging to the group were interrogated, with most of them being minors, but also some adults.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X