क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

24 घंटे के अंदर बॉलीवुड से दूसरी बुरी खबर, अभिनेता ललित बहल का कोरोना वायरस से निधन

24 घंटे के अंदर बॉलीवुड से दूसरी बुरी खबर, अभिनेता ललित बहल का कोरोना वायरस से निधन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 24 अप्रैल: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने बॉलीवुड कलाकारों को बुरी तरह अपनी चपेट में लिया है। 24 घंटे के भीतर बॉलीवुड के दो कलाकारों का कोविड-19 की वजह से निधन हो गया है। म्यूजिक डायरेक्ट श्रवण राठौर के बाद दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता ललित बहल का भी कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। अभिनेता ललित बहल के बेटे कानू बहल ने शुक्रवार (23 अप्रैल) को समाचार एजेंसी पीटीआई\भाषा को बताया, ''71 वर्षीय अभिनेता ललित बहल पिछले हफ्ते कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। शुक्रवार को दोपहर में उनका निधन हो गया। ललित बहल को पहले से हार्ट की बीमारी थी इसलिए कोरोना के उनमें गंभीर लक्षण हो गए थे। उनके फेफड़ों में एक संक्रमण था जो गंभीर हो गया था और पिछले मेडिक हिस्ट्री की वजह से उनका स्वास्थ्य खराब होता चला गया।''

Actor Lalit Behl

अभिनेता ललित बहल को 12 दिनों पहले दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता ललित बहल की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव थीं, उनका इलाज एक अलग अस्पताल में चल रहा था। कानू बहल ने कहा है कि मां अब कोरोना निगेटिव पाई गई हैं और वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं।

जानिए ललित बहल के फिल्मी सफर के बारे में?

अभिनेता ललित बहल फिल्म 'तितली' और 'मुक्ति भवन' में अपने निभाए गए किरदार के बाद फेमस हुए थे। तितली' का निर्देशन ललित बहल के बेटे कानू बहल ने ही किया था। 'तितली' फिल्म को यशराज बैनर तले बनाई गई थी।

अभिनेता ललित बहल मशहूर थियेटर कलाकार थे। ललित ने अपने करियर की शरुआत निर्देशन से शुरू की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में तपिश, आतिश, सुन्हरी जिल्द जैसे दूरदर्शन टेलीफिल्म्स का निर्माण किया था। बतौर अभिनेता उन्होंने टीवी शो अफसाने में काम किया था। उनकी हाल की कुछ रचनाओं में 'मुक्ति भवन', अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज 'मेड इन हेवन' और 'जजमेंटल है क्या' शामिल है।

ये भी पढ़ें- कोरोना ने तोड़ दी मशहूर संगीतकार नदीम-श्रवण की जोड़ी, श्रवण राठौर का मुंबई में निधनये भी पढ़ें- कोरोना ने तोड़ दी मशहूर संगीतकार नदीम-श्रवण की जोड़ी, श्रवण राठौर का मुंबई में निधन

अभिनेता आदिल हुसैन ने जताया दुख

अभिनेता आदिल हुसैन, जिन्होंने मुक्ति भवन में बेटे की भूमिका निभाई थी, उन्होंने ललित बहल के निधन पर दुख जताया है। ट्वीट कर आदिल हुसैन ने लिखा है, ''मैं अपने सबसे प्रिय और सबसे सम्मानित सह-कलाकार, ललित बहल जी के निधन से बेहद दुखी हूं। मुक्ति भवन में ललित बहल ने पिता का किरदार बेहतरीन निभाया था। मुझे अब फिर से अपने पिता की कमी महसूस हो रही है! डियर कानू मुझे आपके लिए भी बहुत दुख हो रहा है।"

Comments
English summary
Bollywood actor filmmaker Lalit Behl passes away due to coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X