क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#SalmanVerdict: पिछली बार जेल के गंदे टॉयलेट से परेशान हो गए थे सलमान खान

Google Oneindia News

Recommended Video

Salman Khan को Jodhpur Jail में Toilet से है Problem, कैसे कटेगी रात | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली । काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई है। सलमान को जेल जाने से बचने के लिए अब सेशन कोर्ट का रुख करना होगा। फिलहाल सलमान खान को जेल जाने की सजा मिलना उनके, उनके घरवालों, चाहने वालों के लिए किसी कुठाराघात से कम नहीं हैं, यही नहीं ये खबर बॉलीवुड के उन निर्माताओं के लिए भी किसी झटके से कम नहीं है, जिन्होंने अपनी करोड़ों की फिल्म में सलमान खान को बतौर हीरो साइन किया है।

जेल के गंदे टॉयलेट से परेशान हो गए थे सलमान खान

जेल के गंदे टॉयलेट से परेशान हो गए थे सलमान खान

फिलहाल सलमान खान की लाइफ में आगे क्या होगा, ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन यहां आपको बता दें कि इससे पहले सलमान खान तीन बार जेल जा चुके हैं। इंडिया-टूडे के एक इंटरव्यू में सलमान खान ने अपने जेल के अनुभव को साझा करते हुए बताया था, वो बहुत खराब दिन थे, मुझे सबसे ज्यादा दिक्कत जेल में बाथरूम की होती थी। वहां एक ही टॉयलेट 10-12 लोगों को यूज करना पड़ता था।

वहां मच्छरों का भी प्रकोप था...

वहां मच्छरों का भी प्रकोप था...

वो जिस बैरक में थे, वहां तो शौचालय की हालत बहुत ज्यादा खराब थी, वो टूटे-फूटे थे और बेहद गंदे थे और वहां मच्छरों का भी प्रकोप था, जिसके कारण सलमान खान बहुत ज्यादा दुखी रहते थे। सलमान ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि हिट एंड रन केस में जब वो जेल के अंदर थे तो वो दो दिनों तक टॉयलेट गए ही नहीं थे।

सलमान ने बताया था जेल का सच

सलमान ने बताया था जेल का सच

सलमान ने कहा था कि उन्हें सुबह मग में चाय मिलती थी, जिसे खुद साफ करके रखना पड़ता था। हालांकि वहां कसरत के लिए जिम था, जिसका प्रयोग वो करते थे। सलमान ने बताया था, आप जेल में बाहर से खाना नहीं मंगा सकते हैं और परिवार वालों से केवल हफ्ते में एक बार मिल सकते हैं, वो भी एक निर्धारित वक्त तक।

सलमान को 5 साल की सजा

सलमान को 5 साल की सजा

मालूम हो कि बीस साल पुराने इस मामले में आज कोर्ट ने सलमान को तो दोषी करार दे दिया लेकिन इसके साथ अन्य सभी आरोपियों अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली, तब्बू और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया है। 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम देवकुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी, इसके बाद जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और आज कोर्ट ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई और बाकी लोगों को दोषमुक्त कर दिया।

यह भी पढ़ें: #BlackBuckPoachingCase: 'हम साथ-साथ है' का आदर्श 'प्रेम' आज खुद शिकार हो गया.... यह भी पढ़ें: #BlackBuckPoachingCase: 'हम साथ-साथ है' का आदर्श 'प्रेम' आज खुद शिकार हो गया....

English summary
A Jodhpur Court on Thursday convicted Bollywood actor Salman Khan in the blackbuck poaching case, here is video When Salman Khan’s talked about jail experience.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X