क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी की महिला सांसदों से मिले पीएम मोदी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बीजेपी की महिला सांसदों से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने महिला सांसदों से शहर-गांव-कस्बों में रहने वाले बच्चों के कुपोषण को दूर करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया। पीएम मोदी से बेकफास्ट पर करीब बत्तीस महिला सांसदों ने मुलाकात की। जहां पीएम ने सबसे पहले महिला सांसदों से विस्तार से परिचय देने के लिए कहा। पीएम ने कहा कि सबको एक दूसरे के बारे में पता होना चाहिए। चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने महिला सांसदों से कहा कि राजनीति सिर्फ अपने बारे में नहीं बल्कि दूसरों के लिए होती है।

BJP women MPs meet PM Narendra Modi in delhi

इसके अलावा पीएम मोदी ने महिला सांसदों से नई जिम्मेदारी लेनी चाहिए और उन्हें नए क्षेत्र में काम करना चाहिए। बच्चों के कुपोषण का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महिला सांसद ऐसे क्षेत्रों में बच्चों की पौष्टिक भोजने देने की दिशा में काम कर सकती हैं। जहां कुपोषण की समस्या है। इस दौरान पीएम मोदी ने गुजरात का उदाहरण भी दिया। बता दें कि नवनिर्वाचित 17वीं लोकसभा में कुल 78 महिला सांसद हैं, इनमें 41 बीजेपी की हैं। इन सांसदों को पीएम से मुलाकात के लिए ग्रुपों में बाटा गया था।

भाजपा के एक नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ संसद के दोनों सदनों के भाजपा सांसदों की मुलाकात का कार्यक्रम इस उद्देश्य से बनाया गया है ताकि उन्हें प्रधानमंत्री के साथ सीधे संवाद का मौका मिल सके। बताया जा रहा है कि सांसदों से मुलाकात में पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी शामिल थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16वीं लोकसभा के दौरान भी विभिन्न राज्यों के पार्टी सांसदों से मुलाकात की थी और उनसे सरकार के एजेंडे के बारे में चर्चा की थी।

यह भी पढ़ें- लाइव शो के दौरान रो पड़ी भाजपा विधायक की बेटी, सुनाई बचपन से अब तक की दर्दभरी दास्तां

Comments
English summary
BJP women MPs meet PM Narendra Modi in delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X