क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तीन तलाक बिल पर पीएम मोदी की अपील, एक साथ समर्थन करें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज का दिन काफी अहम है, आज सदन में तीन तलाक के खिलाफ विधेयक को सदन में पेश किया जाएगा। ऐसे में अहम बिल को पेश किए जाने से पहले भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि सभी लोग आम राय के साथ इस बिल का समर्थन करें। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम भाजपा सांसद और मंत्री पहुंचे थे। तीन तलाक के विधेयक को पेश किए जाने से पहले पार्टी की ओर से तमाम सांसदों को व्हिप जारी किया गया है और उनसे कहा गया है कि 28-29 दिसंबर को वह सदन में मौजूद रहें।

पीएम की आम सहमति बनाने की अपील

पीएम की आम सहमति बनाने की अपील

तीन तलाक के सदन में पेश होने से पहले प्रधानमंत्री ने संसदीय बोर्ड की बैठक की में लोगों आम सहमति बनाते हुए इसका समर्थन करने की अपील की है। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम ने अपील की है कि सभी लोग इस बिल का सहमति से समर्थन करें। उन्होंने कहा कि यह बिल सदन में पेश किया जाएगा, जिसके जरिए मुस्लिम महिलाओं को समानता का अधिकार मिलेगा।

ऐतिहासिक दिन

ऐतिहासिक दिन

बैठक में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बिल के तमामम प्रावधान के बारे में लोगों को जानकारी दी। अनंत कुमार ने बताया कि यह ऐतिहासिक दिन है, मोदी सरकार इस बिल को लेकर सामने आ रही है जोकि एक समाज सुधार की दिशा में बड़ा कदम है।

कांग्रेस ने किया समर्थन का ऐलान

कांग्रेस ने किया समर्थन का ऐलान

संसद में आज पेश होने वाले तीन तलाक के खिलाफ कानून का कांग्रेस ने साथ देने का ऐलान किया है। ऐसे में इस बिल के पास होने का रास्ता अब साफ हो गया है। तीन तलाक के खिलाफ विधेयक को मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी पहले ही दे दी है। इस विधेयक को पिछले हफ्ते ही पेश किया जाना था, लेकिन बाद में संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा था कि इसे अगले हफ्ते पेश किया जाएगा। वहीं इस बिल को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने महिला विरोधी बताया है। लखनऊ में बोर्ड की बैठक में कहा गया कि इस विधेयक में तीन साल की सजा क्रिमिनल एक्ट है और तीन तलाक पर कानून को महिलाओं की आजादी में दखल बताया है।

Comments
English summary
BJP parliamentary meet ahead of triple talaq bill tabled in Parliament. PM Modi and Rajnath singh attends the meet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X