क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'सरकारी कार्यक्रमों में बैन हो नॉनवेज खाना', बीजेपी सांसद शीतकालीन सत्र में लाएंगे निजी विधेयक

संसद के शीतकालीन सत्र में बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह एक निजी विधेयक लाने जा रहे, जिसमें सरकारी कार्यक्रमों में नॉनवेज बैन की मांग है।

Google Oneindia News

पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह आगामी शीतकालीन सत्र में एक निजी सदस्य विधेयक लाने जा रहे हैं। जिसमें सभी सरकारी कार्यक्रमों में नॉनवेज खाने पर प्रतिबंध की बात है। लोकसभा की अधिसूचना के मुताबिक इस सत्र में सदस्यों के कुल 20 बिल चर्चा के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं। हालांकि ज्यादातर निजी सदस्य विधेयक खारिज कर दिए जाते हैं। आजादी के बाद अभी तक ऐसे सिर्फ 14 विधेयक ही पास हुए।

parliament

मामले में सांसद परवेश साहिब सिंह ने कहा कि जर्मनी के पर्यावरण मंत्रालय ने सरकारी बैठकों और कार्यक्रमों में मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा, क्योंकि इसका जलवायु और ग्लोबल वार्मिंग पर बहुत बड़ा प्रभाव है। भारत में हम मांसाहारी भोजन से दूरी बनाने की पहल कर सकते हैं, क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा कार्बन फुट प्रिंट है। उन्होंने साफ कहा कि ये बिल आम लोगों के लिए नॉनवेज खाने का विरोध नहीं करता है, लेकिन अगर सरकारी कार्यक्रमों में इस पर प्रतिबंध लगेगा तो खाद्य प्रणाली और जलवायु अनुकूल जीवन शैली की दिशा में ये बड़ा कदम साबित होगा।

वहीं दूसरी ओर बीजेपी के एक अन्य सांसद तीरथ सिंह रावत भी निजी विधेयक लाने की योजना बना रहे। जिसमें देश के सभी स्कूलों में योग शुरू करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक वर्षों में योग को स्कूली स्तर पर पढ़ाया जाना चाहिए। ये शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के विकास में मदद करता है।

Fact Check :द्रौपदी मुर्मू के आने के बदला राष्ट्रपति भवन का मेन्यू, नॉनवेज और ड्रिंक्स पर बैन, क्या है सच?Fact Check :द्रौपदी मुर्मू के आने के बदला राष्ट्रपति भवन का मेन्यू, नॉनवेज और ड्रिंक्स पर बैन, क्या है सच?

मनरेगा में संशोधन की मांग
वहीं केरल से सांसद एनके प्रेमचंद्रन और वीके श्रीकंदन भी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) कानून की धारा 3 में संशोधन करना करने के लिए एक बिल लेकर आएंगे। दरअसल धारा 3 में ये कहा गया कि मनरेगा से जुड़े हर मजदूर को एक वर्ष में 100 दिन का काम देना अनिवार्य है। विपक्षी सांसदों की मांग है कि इस अवधि को 150 दिन किया जाए। हालांकि सरकार लगातार इससे इनकार कर रही। सरकार का तर्क है कि प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में राज्य अधिनियम में प्रदान किए अधिकार के मुताबिक 150 दिन नौकरी दे सकते हैं।

Comments
English summary
BJP MP Parvesh Sahib Singh private bill Non-veg food banned in govt program
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X