क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में बीजेपी ने मौजूदा 6 सांसदों के टिकट काटे, इन्हे दिया टिकट

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 184 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। बीजेपी ने राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश की 28 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया। इसमें राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वीके सिंह, हेमा मालिनी, साक्षी महाराज,संजीव बालियान प्रमुख हैं। वहीं भाजपा ने अमित शाह को गांधीनगर से अपना उम्मीदवार बनाया है। वो लाल कृष्ण आडवानी की जगह उन्हें टिकट दिया गया है।

भाजपा ने काटे 6 मौजूदा सांसदो का टिकट

भाजपा ने काटे 6 मौजूदा सांसदो का टिकट

बीजेपी ने यूपी के लिए जारी पहली लिस्ट में 6 मौजूदा सांसदो के टिकट काटे हैं। जिन लोगों का नाम काटा गया है उसमें आगरा से सांसद रामशंकर कठेरिया का प्रमुख है। रामशंकर कठेरिया अनुसूचित जाति और जनजाति के अध्यक्ष हैं वे केंद्र में मंत्री भी रहे हैं। उनकी जगह पार्टी ने एसपी बघेल को टिकट दिया है। वो पहले समाजवादी पार्टी में थे। साल 2017 में सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। वो योगी सरकार में मंत्री हैं। उनके अलावा शाहजहांपुर से लोकसभा सांसद कृष्णा राज का टिकट काटकर अरुण सागर को दिया गया है। कृष्णा मोदी सरकार में कृषि राज्यमंत्री हैं। इनके अलावा पार्टी ने संभल से सांसद सत्यपाल सैनी की जगह परमेश्वरलाल सैनी, फतेहपुर सीकरी से सासंद बाबूलाल की जगह राजकुमार चाहर, हरदोई से सासंद अंशुल की जगह जयप्रकाश रावत और मिश्रिख से अंजुबाला की जगह अशोक रावत को प्रत्याशी बनाया है।

मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। पिछली बार मोदी ने वडोदरा और वाराणसी दोनों जगहों से चुनाव लड़ा था। लेकिन बाद में उन्होंने वडोदरा सीट छोड़कर वाराणसी को अपना संसदीय क्षेत्र चुना। स्मृति ईरानी अमेठी से फिर एक बार राहुल के खिलाफ लड़ेंगी। वहीं राजनाथ सिंह लखनऊ, वीके सिंह गाजियाबाद, हेमा मालिनी मथुरा और संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से चुनाव लडे़ंगे। साक्षी महाराज को उन्नाव से टिकट दिया गया है। उन्होंने भाजपा को टिकट ना देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

यूपी में सात चरणों में चुनाव

यूपी में सात चरणों में चुनाव

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है। पहला चरण 11 अप्रैल से शुरू होगा जो 19 मई तक चलेगा। 23 मई को वोटों की गिनती होगी। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी में इतिहास रचते हुए 80 में से 71 सीटें जीती थी। जबकि दो सीटें उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल सोनोवाल को मिली थी। सपा-बसपा इस बार बीजेपी को रोकने के लिए साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। वहीं प्रियंका गांधी को मैदान में उतारकर कांग्रेस ने भी बड़ा दाव चला है।

<strong>ये भी पढ़ें- बीजेपी ने 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव</strong>ये भी पढ़ें- बीजेपी ने 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

Comments
English summary
bjp cuts six sitting mp ticket in uttar pradesh on lok sabah elections 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X