क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP ने फुंचोक स्टेनजिन को बनाया लद्दाख का प्रदेश अध्यक्ष, लक्षद्वीप में केएन कास्मिकोया को जिम्मेदारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जनवरी 09। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और लक्षद्वीप के लिए भाजपा हाईकमान ने नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है। फुंचोक स्टेनजिन को लद्दाख का तो वहीं केएन कास्मिकोया को लक्षद्वीप का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये नियुक्तियां की हैं।

BJP

जमयांग त्सेरिंग की जगह अध्यक्ष बने फुंचोक

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुंड सिंह द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र में कहा गया है, "भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने फुंचोक स्टेनजिन को लद्दाख भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होती है।" आपको बता दें कि स्टेनजिन ने लद्दाख से लोकसभा सदस्य जमयांग त्सेरिंग नामग्याल की जगह प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

अब्दुल खादर हाजी की जगह लेंगे कास्मिकोया

अरुंड सिंह के द्वारा हस्ताक्षरित एक अन्य पत्र में कहा गया है, "भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने केएन कास्मिकोया को लक्षद्वीप भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होती है।" कास्मिकोया ने लक्षद्वीप भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अब्दुल खादर हाजी की जगह ली है।

कौन हैं फुंचोक स्टेनजिन

आपको बता दें कि फुंचोक स्टेनजिन इससे पहले लद्दाख बीजेपी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं वह हिल डेवलपमेंट काउंसिल लेह के कार्यकारी काउंसिलर भी रह चुके हैं। माना जा रहा है कि लद्दाख में बीजेपी को मजबूती प्रदान करने के लिए हाईकमान ने ये कदम उठाया है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में जम्मू कश्मीर के साथ-साथ लद्दाख में भी चुनाव कराए जा सकते हैं।

फुंचोक स्टेनजिन की नियुक्ति पर बीजेपी सांसद नामग्याल ने बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने फुंचोक स्टेनज़िन को बीजेपी लद्दाख का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। जेपी नड्डा जी और पार्टी के सभी नेतृत्व को उनके पूर्ण समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद। बीजेपी लद्दाख के मेरी टीम के सभी सदस्य को पूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद. शुभकामनाएं।'

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों के पास अब नहीं रहेगा SSG, मिलती रहेगी Z+ सिक्योरटीये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों के पास अब नहीं रहेगा SSG, मिलती रहेगी Z+ सिक्योरटी

English summary
BJP appoints new state president in ladakh and Lakshadweep
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X