महाराष्ट्र के परभणी जिले में बर्ड फ्लू से 800 मुर्गियों की मौत, सीएम उद्धव ठाकरे ने बुलाई समीक्षा बैठक
मुंबई। Bird Flu in Maharashtra बर्ड फ्लू का कहर अब महाराष्ट्र में भी देखने को मिल गया है। महाराष्ट्र के परभणी जिले (Parbhani) के मुरूंबा गांव में बर्ड फ्लू से करीब 800 मुर्गियों की मौत हो गई है। इस घटना से पूरे राज्य में दहशत का माहौल है। 800 मुर्गियों की मौत का मामला एक पोल्ट्री फर्म से सामने आया है। इस घटना के बाद जिले के कलेक्टर ने बाकि मुर्गियों के सैंपल को भी जांच के लिए भेजने का आदेश दे दिया है। आपको बता दें कि इसी के साथ महाराष्ट्र बर्ड फ्लू से ग्रस्त देश का आठवां राज्य बन गया है।

Three days ago, 800 chickens in Murumba village died due to bird flu. District administration had sent blood samples of dead chickens to National Laboratory. Reports confirm that the chickens died of bird flu: Deepak Mughlikar, District Collector, Parbhani. #Maharashtra
— ANI (@ANI) January 11, 2021
उद्धव ठाकरे करेंगे समीक्षा बैठक
राज्य में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी हरकत में आ गए हैं। उद्धव ठाकरे ने बर्ड फ्लू से निपटने की स्थिति को लेकर एक समीक्षा बैठक बुलाई है। वहीं दूसरी तरफ परभणी जिले के कलेक्टर का कहना है कि हमने पोल्ट्री फर्म की बाकी मुर्गियों के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए हैं, ताकि राज्य में करीब 9000 पक्षियों मरने से बचाया जा सके। जिला प्रशासन ने परभणी के 10 किलोमीटर के दायरे में चिकन की बिक्री पर रोक लगा दी है।
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray to chair a meeting to review the bird flu situation in the state, today. (File pic) pic.twitter.com/dKeIHqfywj
— ANI (@ANI) January 11, 2021
महाराष्ट्र के अन्य जिलों में भी बर्ड फ्लू का खतरा
महाराष्ट्र के लातूर जिले में भी 400 पक्षियों की मौत हो गई है और अमरावती में 40 मुर्गियों के मौत की खबर है। इनके सैंपल टेस्ट जांच के लिए भेज दिए गए हैं। इससे पहले मुंबई चेंबूर इलाके में भी 11 कौवों की मौत का मामला सामने आया था। 2 कौवों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। इस बीच राज्य के मत्स्य पालन, पशुपालन मंत्रालय और डेयरी ने कहा कि बर्ड फ्लू के फैलने की निगरानी के लिए बनाई गई केंद्रीय टीम देश भर के 7 राज्यों में प्रभावित जगहों का दौरा कर रही है।