क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीकाकरण पर किरण मजूमदार का तंज, बोलीं- अरेंज मैरिज करने जैसा हो गया है वैक्सीनेशन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 मई: भारत सरकार ने 17 जनवरी से देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया था। हाल ही में केंद्र ने 18 साल से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने की इजाजत दे दी। जिस वजह से कई राज्य वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में सरकार अब विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। इस बीच बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ ने देश में कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति की तुलना अरेंज मैरिज से कर दी।

corona

मजूमदार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भारत में वैक्सीन की स्थिति अरेंज मैरिज की तरह है। पहले आप तैयार नहीं हैं, फिर आपको कोई पसंद नहीं आया। जब दोनों बधाएं पार हो गईं तो आपको कोई नहीं मिलता। वहीं जिनको मिल गया वो भी दुखी हैं, सोच रहे हैं कि कोई और बेहतर मिला होता तो ठीक रहता। इसी तरह जिनको कोई वैक्सीन नहीं मिल रही वो सोच रहे कि कोई सी भी मिल जाए।

इससे पहले किरण ने देश में कोविड टीके की कमी को लेकर चिंता जताई थी। साथ ही सरकार से इसकी उपलब्धता को लेकर ज्यादा पारदर्शिता अपनाने की मांग की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बहुत चिंता वाली बात है, आखिर टीकों की इतनी कम आपूर्ति क्यों है? क्या हम जान सकते हैं कि हर महीने 70 मिलियन खुराक कहां जा रही हैं? स्वास्थ्य मंत्रालय को सस्पेंस से बचने के लिए बेहतर पारदर्शिता की आवश्यकता है। अगर आपूर्ति का टाइम टेबल सार्वजनिक किया जाता है, तो लोग धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर सकते हैं।

महाराष्ट्र में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, लेकिन पहली बार राज्य में कोरोना से सर्वाधिक 960 मौतेंमहाराष्ट्र में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, लेकिन पहली बार राज्य में कोरोना से सर्वाधिक 960 मौतें

क्या है टीकाकरण का आंकड़ा?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में 18 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गई है। अभी 18-45 आयु वर्ग के 42,58,756 लोगों को वैक्सीन दी गई है। वहीं 45-60 आयु वर्ग वाले 5,68,05,772 लोगों ने पहली खुराक पा ली है, जबकि 87,56,313 लाभार्थियों को उनकी दूसरी खुराक भी मिल चुकी है। 60 साल से ऊपर के लोगों की बात करें तो 5,43,17,646 लोगों को पहली डोज लगी, जबकि 1,75,53,918 ने दोनों डोज पूरी कर ली है।

Comments
English summary
Biocon chief Kiran Mazumdar-Shaw corona vaccine arranged marriage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X