क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार में 'कहर' की बारिश: दीवार और पेड़ गिरने से 10 लोगों की मौत

Google Oneindia News

पटना। बिहार बारिश से बेहाल है। राजधानी पटना में दो दिन से हो रही भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है। रविवार को भी जारी बारिश कई जिलों में कहर बनकर आई। अलग-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत की खबर है। पहली घटना भागलपुर की है जहां जिले के बरारी थाने के हनुमान घाट पर स्नान करने के दौरान पुरानी मंदिर की दीवार ढह गई। दीवार गिरने से इसके मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई के दबे होने की आशंका है। दूसरी घटना पटना से सटे दानापुर इलाके की है। सहां एक ऑटो पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिला और एक बच्चा शामिल है। मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।

बिहार में कहर की बारिश: दीवार और पेड़ गिरने से 10 लोगों की मौत

Recommended Video

Rain-Flood से Bihar में हाहाकार,UP में two days में 79 लोगों की death | वनइंडिया हिंदी

जानकारी के मुताबिक भागलपुर के शारदीय नवरात्र को लेकर लोग घाट पर गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान लगातार हो रही बारिश के कारण घाट के बगल के मंदिर परिसर का दीवाल ढ़ह गया जिसमें घाट पर मौजूद लोग दब गये। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ और डीएसपी समेत विभिन्न थाना की पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू करते हुए जेसीबी मशीन से मलबे को हटाते हुए तीन लोगों को बाहर निकाला। तीन लोगों को आनन-फानन में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पहले ही मृत हो जाने की बात कही। मलबे को हटाये जाने का काम जारी है।

भागलपुर में ही एक अलग इलाके महाराजघाट में दीवार गिरने से दो और सुंदरवन के पास एक लोगों की मौत हुई है। इस तरह मृत 6 लोगों की पहचान हनुमानघाट के पास सुकराल दास(55 साल), क्षितीज कुमार(24 साल), विवेक कुमार(40 साल) जबकि महाराजाघाट के पास सलोनी कुमारी(13 साल), अनिल शर्मा(45 साल) और सुन्दरवन के पास विकासचन्द्र दास (55 साल) की मौत हादसे में हुई है।

बिहार के 15 जिलों में बारिश से रेड अलर्ट

बिहार में 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। उधर, मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की स्थिति से सूबे में तीन अक्टूबर तक स्थिति सामान्य हो पाएगी। भारी बारिश के कारण बिहार में जहां कई ट्रेनें निरस्त हैं। वहीं, कुछ रेलमार्गों पर रूट डायवर्जन करना पड़ा है। कई ट्रेनों को पटना के बजाए गया रूट से चलाया जा रहा है। पटना रेलवे स्टेशन पर भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक डूब गया है जिससे दिल्ली से बिहार और बंगाल जाने वाली पटना रूट की ट्रेनों को गया रूट से चलाया जा रहा है।

Comments
English summary
Bihar Heavy Rain: Wall collapse in Bhagalpur, Red Alert in Patna.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X