क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीतीश कुमार की जीत में '3 M फैक्टर' ने निभाया बड़ा रोल, जानिए उनके बारे में

Google Oneindia News

Bihar Election Results 2020: तमाम एग्जिट पोल को झूठा साबित करते हुए बिहार में एनडीए ने अपनी जीत का परचम फहरा दिया है और नीतीश कुमार एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं, हालांकि राजद नेता तेजस्वी यादव से इस बार उन्हें चुनाव में कड़ी चुनौती मिली लेकिन तेजस्वी अपनी रैलियों की भारी भीड़ को वोटों में तब्दील करने से चूक गए लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने एनडीए को कड़ी टक्कर दी है। नीतीश कुमार 7वीं बार सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं लेकिन इस बार के चुनाव में उनकी सीटें घटी हैं, जिसके कारण उनकी पार्टी JDU नंबर तीन के स्थान पर आ गई है लेकिन इस बार उनकी जीत में '3 M फैक्टर' का बहुत बड़ा रोल रहा है।

नीतीश कुमार की जीत में 3 M फैक्टर ने निभाया बड़ा रोल...

चलिए विस्तार से जानते हैं क्या हैं ये 3 M फैक्टर'...

  • पहले M का मतलब है 'MODI': पीएम मोदी की रैलियों ने एनडीए की सफलता में अहम रोल निभाया है, देश के दो दिग्गज नेताओं का एक मंच पर दिखना अपने आप में काफी खास बात थी, पीएम मोदी ने बिहार में 12 से ज्यादा रैलियां की और खुलकर नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए सुशासन बाबू के लिए वोट मांगे, जनता पर पीएम मोदी की अपील का असर हुआ और नतीजा आज सबके सामने है, लोगों ने विकास ने नाम पर वोट किया और नीतीश कुमार की ताजपोशी आसान कर दी।
  • दूसरे M का मतलब है 'Muslim': इस बार बिहार में मुस्लिमों के सामने कई विकल्प थे। जेडीयू, राजद, बसपा, AIMIM और कांग्रेस, जिसकी वजह से मुस्लिम वर्ग का वोट इस बार यहां बंट गया। मालूम हो कि बिहार में 17 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं, जिन्होंने इस बार किसी एक पार्टी पर अपनी मुहर नहीं लगाई। बसपा, AIMIM की वजह से महागठबंधन को नुकसान हुआ, इनकी वजह से इनके वोट कम हो गए जिसका फायदा NDA को मिला। बता दें कि बिहार विधानसभाचुनाव 2020 में AIMIM ने 5 और BSP ने एक सीट जीती है।
नीतीश कुमार की जीत में 3 M फैक्टर ने निभाया बड़ा रोल, जानिए उनके बारे में
  • तीसरे M का मतलब है ' महिलाएं': नीतीश कुमार की ताजपोशी में सबसे अहम रोल इस बार निभाया है राज्य की आधी आबादी यानी कि महिलाओं ने, सीएम नीतीश कुमार को पहले से महिलाओं का समर्थन मिलता आया है, शराबबंदी, उज्ज्वला योजना, शौचालयों का निर्माण जैसी योजनाओं के कारण एक बार फिर से महिलाओं ने नीतीश कुमार और एनडीए पर अपना भरोसा जताया है, आपको बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने जहां 59.7% वोटिंग की थी वहीं पुरुषों का प्रतिशत 54.7% रहा था और इसी वजह से पीएम मोदी ने एनडीए की जीत के बाद बिहार की महिलाओं का खास तौर पर धन्यवाद दिया और कहा कि इस बार राज्य की बहू-बेटियों ने विकास के नाम पर रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की है, उन्होंने आत्मनिर्भर बिहार में बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है, उनका ये आत्मविश्वास हमें आगे बढ़ने में मदद करेगा।

यह पढ़ें: JDU की सीटें कम होने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कसा तंज-'चिराग का दिल में हैं मोदीजी कहना सिर्फ एक डायलॉग नहीं था'यह पढ़ें: JDU की सीटें कम होने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कसा तंज-'चिराग का दिल में हैं मोदीजी कहना सिर्फ एक डायलॉग नहीं था'

Comments
English summary
'3 M Factor' played a big role in Nitish Kumar's victory, here is details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X