क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की लिफ्ट में फंस गए बिहार के डिप्‍टी सीएम सुशील मोदी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति के तौर पर गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया के निकट साधु बेट (द्वीप) पर स्थापित 182 मीटर ऊंची स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी इसकी एक लिफ्ट में कुछ समय के लिए फंस गए। दरअसल, सुशील मोदी और गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने लिफ्ट में चढ़े तभी बिजली गुल हो गई। दोनों करीब डेढ़ मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। दोनों नेताओं के लिफ्ट में फंसने के बाद अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद बिजली आने के बाद वो सुरक्षित व्यूइंग गैलरी तक पहुंचे।

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को आठवां अजूबा बताया

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को आठवां अजूबा बताया

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी गुजरात के दौरे पर हैं। सुशील मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का जायजा लिया। इस दौरान सुशील मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को आठवां अजूबा बताया। लिफ्ट में फंसने की घटना को नॉर्मल बताते हुए सुशील मोदी ने अल्पेश ठाकोर पर वार किया। सुशील मोदी ने कहा कि अल्पेश ठाकोर की बिहार आने की हिम्मत नहीं है। सबको सभी राज्य में काम करने का अधिकार है। लेकिन स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। बिहार के लोग अगर गुजरात में काम करना बंद कर दे, तो कारखाने बंद हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं

प्रधानमंत्री जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं

सुशील मोदी ने कहा कि इस प्रतिमा से यह बात सिद्ध होती है कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं। उन्होंने याद करते हुए कहा कि बिहार के लोगों का भी इस प्रतिमा को बनाने में योगदान रहा है। किसानों ने प्रतिमा निर्माण के लिए लोहे के औजार दिए थे।

प्रतिमा को देखने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़

प्रतिमा को देखने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़

व्यूइंग गैलरी से आसपास की पहाडिय़ों और लगभग तीन किमी दूर स्थित सरदार सरोवर बांध का मनोरम ²श्य निहारा जा सकता है। इस पर जाने के लिए दो लिफ्ट हैं तथा यह यहां आने वाले पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है। इस पर जाने के लिए आम आदमी को प्रति व्यस्क 350 रूपए और प्रति बालक 200 रूपए की टिकट लेनी पड़ती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों गत 31 अक्टूबर को लोकार्पित इस प्रतिमा पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है और इस दौरान कथित अव्यवस्था को लेकर मूर्ति के प्रबंधन से जुड़ी संस्थाओं की खासी आलोचना भी हो रही है। आज की घटना के बाद भी संबंधित अधिकारी सकते में दिखे और जवाब देने से गुरेज करते रहे।

Comments
English summary
Bihar deputy CM Sushil Modi gets stuck in Statue of Unity elevator.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X