क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा की संसदीय बैठक में नेताओं ने लगाए नारे, 'जीत हमारी जारी है-कर्नाटक की बारी है'

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद आज दिल्ली स्थित दफ्तर में पार्टी की संसदीय मीटिंग हुई। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, विदेश मत्री सुषमा स्वराज समेत तमाम नेता शामिल हुए। मीटिंग में मौजूदा संसद सत्र की चर्चा की गई। बता दें कि सोमवार को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में काफी हंगामा हुआ और दोनों सदन आज तक के लिए स्थगित कर दिए गए थे।

विपक्ष के विरोध का सामना

विपक्ष के विरोध का सामना

सरकार को नीरव मोदी मामला, एसएससी स्कैम, कावेरी नदी के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी देने के मामले पर NDA के घटक दल TDP सांसदों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि संसदीय बैठक में पार्टी सदन को सुचारु रूप से चलाने और विपक्ष के दबाव को कम करने की रणनीति तैयार की जाएगी।

'कर्नाटक की बारी है'

'कर्नाटक की बारी है'

इन सबके बीच संसदीय बैठक में नेताओं ने तीन राज्यों में बनी सरकार से उत्साहित होकर नारे भी लगाए। नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में 'जीत हमारी जारी है-कर्नाटक की बारी है' सरीखे नारे लगाए। संसदीय मीटिंग के बाद संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में, हमारे 9 कार्यकर्ता मार्क्सवादियों की वजह से मारे गए थे।

संसद के अंदर और बाहर हंगामा बंद कर दें

संसद के अंदर और बाहर हंगामा बंद कर दें

कुमार ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार की गड़बड़ी के चलते 24 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए। जनता आगामी चुनावों में इसका सही जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के सवाल पर चर्चा करने के लिए तैयार है एक संरचनात्मक बहस के लिए विपक्ष आमंत्रित है और वे संसद के अंदर और बाहर हंगामा बंद कर दें।

English summary
Bharatiya Janata Party parliamentary party meeting pm narendra modi,amit shah
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X