क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वहीदा रहमान का चौंकाने वाला खुलासा- 'मुस्लिम होने के नाते गुरु ने डांस सिखाने से किया था इनकार'

Google Oneindia News

मुंबई। हिंदुस्तान की दिग्गज अभिनेत्रियों में शामिल वहीदा रहमान, हाल ही में टीवी के चर्चित शो 'डांस दीवाने 3' के सेट पर अपनी दोस्त और मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख और हेलन के साथ बतौर मेहमान पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के बारे में बहुत सारी ऐसी बातें बताईं, जिन्हें सुनकर सभी चौंक गए। वहीदा रहमान ने कहा कि उन्हें शुरू से ही डांस करने का बहुत शौक था, वो बचपन में एक गुरु के पास नृत्य सीखने के लिए गई थीं लेकिन उन्होंने उन्हें डांस सिखाने से मना कर दिया था क्योंकि वो मुस्लिम थीं।

'मुस्लिम होने के नाते गुरु ने डांस सिखाने से किया था इनकार'

'मुस्लिम होने के नाते गुरु ने डांस सिखाने से किया था इनकार'

वहीदा ने कहा कि उन गुरू का बहुत बड़ा नाम था और मैं उन्हीं से नृत्य सीखना चाहती थी इसलिए मैंने उनसे बहुत मिन्नतें कीं, तो उन्होंने मुझसे मेरी कुंडली मांगी। अब मैं जिस धर्म से आती हूं, वहां पर कुंडली वगैरह कहां होती हैं।

यह पढ़ें: 13 साल बाद अपनी बेटी से मिले राजा चौधरी, शेयर की इमोशनल पोस्ट, श्वेता तिवारी के लिए कही खास बातयह पढ़ें: 13 साल बाद अपनी बेटी से मिले राजा चौधरी, शेयर की इमोशनल पोस्ट, श्वेता तिवारी के लिए कही खास बात

उन्होंने खुद मेरी कुंडली बनाई और फिर...

उन्होंने खुद मेरी कुंडली बनाई और फिर...

फिर वहीदा ने कहा कि उन्होंने जब मेरा हठ देखा तो उन्होंने मेरे जन्म की जानकारी मांगी और खुद ही मेरी कुंडली बनाई और उसके बाद जब उन्होंने वो कुंडली देखी तो एकदम से हैरान रह गए और फिर उन्होंने मुस्कुराते हुए मुझे डांस सीखाने के लिए 'हां' कर दी और कहा कि भविष्य में तुम ही मेरी सबसे अच्छी शिष्या साबित होगी, हालांकि वहीदा ने गुरु के नाम का खुलासा नहीं किया।

बेहतरीन डांसर हैं वहीदा रहमान

बेहतरीन डांसर हैं वहीदा रहमान

मालूम हो कि वहीदा रहमान केवल खूबसूरत अभिनेत्री या अदाकारा नहीं हैं बल्कि वो बेहतरीन डांसर भी जानी जाती हैं। वहीदा ने 17 साल की उम्र में साउथ की फिल्मों से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'राम-श्याम', 'सीआईडी', 'प्यासा', 'चौदहवी का चांद', 'तीसरी कसम', 'कागज के फूल', 'साहब बीबी और गुलाम', 'गाइड', 'नील कमल' और 'खामोशी' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।

 'पद्मश्री' और 'पद्मभूषण' से सम्मानित

'पद्मश्री' और 'पद्मभूषण' से सम्मानित

साल 1974 में एक्टर कमलजीत से उन्होंने शादी की थी लेकिन साल 2000 में जब उनके पति की आकस्मिक मृत्यु हो गई तो वहीदा ने एकबार फिर से दोबारा फिल्मों की ओर रूख किया और 'वाटर', 'रंग दे बसंती' और 'दिल्ली 6' जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया। आज भी वो कई टीवी शो में बतौर मेहमान नजर आती हैं। उन्हें 'पद्मश्री' और 'पद्मभूषण' से नवाजा जा चुका है, उन्हें 'गाइड' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला है तो वहीं उन्होंने 'रेशमा और शेरा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी जीता है।

यह पढ़ें: श्वेता तिवारी के एब्स को देखकर हैरान लोगों ने कहा-'गजब, 40 की उम्र में 16 का जलवा'यह पढ़ें: श्वेता तिवारी के एब्स को देखकर हैरान लोगों ने कहा-'गजब, 40 की उम्र में 16 का जलवा'

Comments
English summary
Bharatanatyam guru refused to teach me, Because I am Muslim said Waheeda Rehman , read full story here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X