क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bharat Bhandh: MP में भाजपा विधायक ने जबरन बंद कराई दुकानें, बोले- वोट बचाने जरूरी

मध्य प्रदेश के भिंड मुरैना में प्रदर्शनकारियों से भिड़े बजरंग दल, एबीवीपी के लोग, आगर में भाजपा विधायक ने जबरन बंद कराई दुकाने

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोमवार को दलित संगठनों के भारत बंद के आह्वान के बाद देशभर में हिंसा हुई, कई जगह प्रदर्शनकारियों में टकराव भी हुआ। मध्य प्रदेश से हिंसा की सबसे ज्यादा घटनाएं सामने आईं। सबसे ज्यादा आठ मौतें भी मध्य प्रदेश में हुई हैं। मध्य प्रदेश के कई शहरों से भाजपा से जुड़े संगठनों और प्रदर्शनकारियों में टकराव हुआ तो वहीं आगर क्षेत्र में भाजपा विधायक गोपाल परमार ने सत्ता की हेंकडी दिखा जबरदस्ती दुकानें बंद करवाईं। उन्होंने कहा कि ऐसा ना करने पर अनुसूचित जाति के वोट छिटक जाते।

भाजपा विधायक बोले- वही किया जो करना चाहिए था

भाजपा विधायक बोले- वही किया जो करना चाहिए था

मध्य प्रदेश के आगर से भाजपा के विधायक गोपाल परमार ने यहां बाजार में घूम कर दुकानें बंद कराईं। इसको लेकर कई जगह उनकी दुकानदारों से बहस भी हुई। कई जगहों पर परमार जबरन दुकानें बंद करवाते देखे गए। दुकान बंद कराने को लेकर कारोबारियों से बहस और नोकझोंक की तस्वीरों और वीडियो आने पर उन्होंने इसको लेकर कहा कि ऐसा जरूरी था, उन्होंने वहीं किया जो उन्हें करना चाहिए था। अगर वो ऐसा नहीं करते तो उनके राजनीतिक विरोधी इस हालत का फायदा उठाने की कोशिश करते।

पार्टी के लिए ही कराया बाजार बंद

पार्टी के लिए ही कराया बाजार बंद

मध्य प्रदेश की आगर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, यहां से गोपाल परमार विधायक हैं। उनका कहना है कि भाजपा की पकड़ यहां कमजोर ना हो इसलिए उन्होंने बाजार बंद कराया। उन्होंने कहा कि अगर मैं प्रदर्शनकारियों के साथ नहीं गया होता तो पार्टी की राजनीतिक पकड़ यहां कमजोर पड़ती और विरोधी फायदा उठाते। परमार ने कहा कि आगर सीट में अनुसूचित जाति के लोग ही ज्यादा हैं और वे बंद के समर्थन में थे, ऐसे में उन्होंने खुद बाजार में जाकर दुकानें बंद कराईं।

मध्य प्रदेश में भारी हिंसा

मध्य प्रदेश में भारी हिंसा

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी एक्ट पर फैसले के खिलाफ दलित संगठनों के बुलाए भारत बंद ने कई शहरों में हिंसक रूप ले लिया था। मध्य प्रदेश में हिंसा के बाद कई शहरों मे कर्फ्यू भी लगाना पड़ा है। मध्य प्रदेश में ही सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। हालांकि आगर से हिंसा की कोई खबर नहीं है। उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में धारा 144 लगी हुई है। ज्यादातर जगहों पर स्कूल-कॉलेज बंद हैं। कई शहरों में हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं।

Bharat Bandh: ग्वालियर में गोली चलाने वाले की हुई पहचान, नाम है राजा चौहान!Bharat Bandh: ग्वालियर में गोली चलाने वाले की हुई पहचान, नाम है राजा चौहान!

Comments
English summary
bharat bandh bjp mla forcing to close shops in Madhya Pradesh SC ST Protection Act
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X