क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेंगलुरु में सामने आए एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक मामले, देश के किसी भी शहर से सबसे अधिक

रविवार को बेंगलुरु देश का ऐसा पहला शहर बन गया जहां एक दिन में कोरोना के 20 हजार मामले सामने आए।

Google Oneindia News

बेंगलुरु, 26 अप्रैल। रविवार को बेंगलुरु देश का ऐसा पहला शहर बन गया जहां एक दिन में कोरोना के 20 हजार मामले सामने आए। हालांकि दिल्ली में भी 20 हजार से अधिक मामले सामने आए लेकिन उसे शहर के साथ-साथ राज्य के तौर पर भी गिना जाता है। बात अगर पूरे कर्नाटक की करें तो रविवार को कर्नाटक में कोरोना के 34,804 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 143 लोगों की मौत हो गई। नए मामलों के साथ कर्नाटक में कोरोना के कुल मामले 13.39 लाख हो गए हैं जबकि इससे होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 14,426 हो गया है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

Recommended Video

Karnataka Lockdown: Corona की चेन तोड़ने के लिए Karnataka में 14 दिन का Lockdown | वनइंडिया हिंदी
corona

कोरोना के कारण राज्य के बिगड़ते हालातों को लेकर प्रशासन का कहना है कि कोरोना राज्य में बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है। राज्य में स्वास्थ्य ढांचे की हालत खराब होती जा रही है। लगभग 95% आईसीयू बेड भर चुके हैं। लोगों को वेंटिलेटर बेड के लिए इधर-उधर भागना पड़ रहा है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है। स्वास्थ्य सुविधाएं भारी दबाव झेल रही हैं। पिछले साल आई कोरोना की पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में कोरोना के मामले दोगुने हो गए हैं। वहीं, रिकवरी रेट भी पहले के मुकाबले कम हो गया है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विशेषज्ञों ने कहा कि दूसरी लहर के दौरान ब्रिटेन और स्पेन में बढ़े केसों के बावजूद लोगों ने दूसरी लहर को कम करके आंका। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मार्च में की कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे इसके बावजूद हम सतर्क नहीं हुए।

यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर कोरोना मरीजों के लिए मदद मांगने से रोकने के आरोप पर क्या बोली दिल्ली पुलिस, जानें

कर्नाटक राज्य की कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. मंजूनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में उछाल अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि इससे स्वास्थ्य के ढांचे पर काफी दबाव बढ़ गया है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तेजी से अस्पतालों में मरीज आ रहे हैं, उतनी तेजी से बेड खाली नहीं हो रहे हैं।

वहीं, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. केवी त्रिलोक चंद्र ने जोर देकर कहा कि सरकार हर मोर्चे पर इस महामारी से लड़ने की कोशिश कर रही है। हम तेजी से बेडों की संख्या बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा हमारे पास 8.5 लाख वैक्सीन का स्टॉक है। इसके अलावा वैक्सीन की नई खेंप कुछ ही दिनों में हमें मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र ने राज्य को होने वाली ऑक्सीजन की आपूर्ति की क्षमता को बढ़ाकर प्रति दिन 600 टन कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने पिछले हफ्ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जो पाबंदियां लागूं की थीं उनसे आने वाले दिनों में कोरोना के केसों को कम करने में मदद मिलेगी।

Comments
English summary
Bengaluru has seen the highest cases of corona in a single day, the most from any city in the country.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X