क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोविड वॉरियर की मदद करने के लिए जोश ऐप के कैंपेन में लें हिस्‍सा और बनें #BlueWarrior

Google Oneindia News

COVID-19 ने लोगों को बुरी तरह से प्रभावित किया है, खासतौर से भारत में कोरोना की दूसरी लहर से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। ऐसी स्थिति में पूरी दुनिया इससे लड़ रही है और इस जंग में शॉर्ट वीडियो एप Josh ने कोविड की इस स्थिति में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए एक पहल शुरू की है। फंड जुटाने के लिए इस साल 5 जून से शुरू हुआ 'Blue Ribbon Initiative - #IAmABlueWarrior' कैंपेन 18 जून, 2021 तक जारी रहेगा।

कोविड वॉरियर की मदद करने के लिए जोश ऐप के कैंपेन में लें हिस्‍सा और बनें #BlueWarrior

IAmABlueWarrior' कैंपेन के साथ जोश एप के टॉप सेलेब्रिटी जुड़ रहे हैं। इस फेहरिस्त में बादशाह, फैसू, समीक्षा, अदनान, विशाल, फैज़, भाविन, हसनैन और शादान का नाम शामिल है जो इस मुहिम का हिस्सा बने हैं। Blue Ribbon के तहत उन्होंने कई वीडियो बनाएं जिसकी मदद से लोगों को जागरूक करने में मदद मिल रही है और साथ ही COVID-19 के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं के लिए फंड जुटाने में भी कामयाब हो रहे हैं। अपने शानदार और मजेदार वीडियो के जरिये ये अपने लाखों फॉलोअर्स को Blue Ribbon के बारे में बता रहे हैं।

#IAmABlueWarrior: ब्लू रिबन योद्धा 'जोश' के साथ करेंगे कोविड संकट में मदद#IAmABlueWarrior: ब्लू रिबन योद्धा 'जोश' के साथ करेंगे कोविड संकट में मदद

जोश पर Blue Ribbon के जरिये कई सेंसेशन भी लॉन्च किये गए जिनमें कुल 14 डांस क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर भी हैं। जोश के इन्स्टाग्राम हैंडल पर ये लाइव हुए और अपने फैन्स के साथ Blue Ribbon प्रयास के बारे में जानकारी दी। लोगों ने भी इस मुहिम का पूरा साथ दिया और पूरे जोश के साथ Blue Ribbon कैंपेन चैलेंज थीम में हिस्सा लिया।

14 डांस क्रिएटर की लिस्ट में मोहक मंघानी, खुशबू सिंह, तरुण डांसस्टार, आकांक्षा वोरा, सिमरन, प्रिंस गुप्ता, सोनल भदुरिया, ईशान्य एम, गैंग13 ऑफिशियल, पेरी शीतल, चेरी बॉम, दीपक तुलस्यान, संजना, और किंग्स यूनाइटेड के नाम शामिल हैं जो आज यानि 13 जून 2021 को लाइव हो रहे हैं। इसके साथ फैन्स के लिए एक और सरप्राइज है। जोश प्लेटफार्म से कल यानि 14 जून 2021 को मशहूर म्यूजिक कंपोजर-प्रोड्यूसर लॉन्च होंगे। अगर आप भी उनसे मिलने के लिए उत्सुक हैं तो जुड़े रहें जोश एप के साथ।

जोश एप यूजर Blue Ribbon के लिए इन आठ टॉपिक को ध्यान में रखकर वीडियो बना सकते हैं और इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं:

  1. डबल मास्क की जरूरत
  2. वैक्सीन को लेकर जागरूकता
  3. COVID-19 से जुड़े फैक्ट्स
  4. सोशल डिस्टन्सिंग
  5. सैनिटाइजेशन का महत्व
  6. COVID-19 हाईजीन
  7. घर पर रहें, सुरक्षित रहें
  8. ऑक्सीजन को लेकर जागरूकता

अपने वीडियो में जरूर करें इस हैशटैग का इस्तेमाल: #IAmABlueWarrior

इस चैलेंज में हिस्सा लेने वाले क्रिएटर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की फोटो को बदलकर इस कैंपेन का लोगो लगाएं।

यहां क्लिक करें और जोश एप पे चल रहे #IAmABlueWarrior चैलेंज का हिस्सा बनें।

इसके अलावे भी बहुत कुछ है। जी हां, फेमस म्यूजिक कंपोजर और सिंगर Clinton Cerejo भी 'Blue Ribbon' के साथ एक खास अंदाज में जुड़े हैं और उनका दिया 'दिल से जोड़ें' गीत #IAmABlueWarrior का एंथम बन चुका है। इस विडियो में कई टॉप हस्तियां नजर आएंगी। ये गाना जोश और इन्स्टाग्राम पर अपनी खास जगह बना चुका है।

#IAmABlueWarrior एंथम हिंदी में देखें यहां

#IAmABlueWarrior एंथम कन्नड़ में देखें यहां

#IAmABlueWarrior एंथम मलयालम में देखें यहां

#IAmABlueWarrior एंथम तेलुगु में देखें यहां

#IAmABlueWarrior एंथम तमिल में देखें यहां

जोश के 'Blue Ribbon' का लक्ष्य महामारी में बुरी तरह प्रभावित हुए लोगों के बीच जागरूकता और संभव मदद पहुंचाना है। इस मुहिम के जरिये एक हफ्ते के अंदर ही लगभग 3 करोड़ की राशि जमा कर ली गई है और अन्य लोग भी इसके साथ जुड़ने के लिए आगे आ रहे हैं। इस कैंपेनके जरिए एकत्रित होने वाली साड़ी राशि को पीएम केयर्स फंड (प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि) में दान किया जाएगा।

इन्स्टाग्राम और जोश एप पर #IAmABlueWarrior हैशटैग का इस्तेमाल करके बनाए जा रहे वीडियो को बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। तो आप किस बात का इंतजार कर रहे हैं? आज ही जोश एप पर लॉग इन करें और #IAmABlueWarrior चैलेंज में हिस्सा लें। आप अपने वीडियो और अपनी क्रिएटिविटी के जरिए कई लोगों की मदद कर सकते हैं।

अब देश में ड्रोन से वैक्सीन और मेडिसिन पहुंचाने की तैयारी, ये राज्य सबसे आगेअब देश में ड्रोन से वैक्सीन और मेडिसिन पहुंचाने की तैयारी, ये राज्य सबसे आगे

Comments
English summary
Be A Blue Warrior! Participate In Josh App's Campaign To Help India's COVID Warriors
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X