क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगले हफ्ते से शुरू होगी बेंगलुरु हेली टैक्सी सर्विस, जानें कितना होगा किराया और कैसे करें बुक? पूरी जानकारी यहां

Google Oneindia News

बेंगलुरु। साइबर सिटी बेंगलुरु को अगले हफ्ते से नई सौगात मिलने वाली है। बेंगलुरु में अगले हफ्ते ने हेली टैक्सी सर्विस शुरू होने वाली है। बिना किसी ट्रैफिक झंझट के आप आसानी से बेंगलुरु के कैंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। जिस सफर को तय करने में आपको अब तक 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता था अब आप उसे मात्र 15 मिनट में पूरा कर पाएंगे। अगले हफ्ते से इस हेलिकॉप्टर सर्विस की शुरुआत हो जाएगी। सेवा शुरू होने से पहले हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इस सर्विस को ले सकते है, कहां से कहां तक आपको हेली-टैक्सी की सर्विस मिलेगी, इस सर्विस के लिए कितना किराया चुकाना होगा और कैसे आप हेली-टैक्सी सर्विस को बुक कर सकते हैं?

कहां से कहां तक हेली टैक्सी सर्विस?

कहां से कहां तक हेली टैक्सी सर्विस?

इस हेली टैक्सी सर्विस को तैयार करने वाली कंपनी थंबी एविएशन ने इस सर्विस को फिलहाल बेंगलुरु के केंपगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी और HAL के लिए शुरू किया है। अभी ये सर्विस इसी रूट के लिए शुरू की जा रही है। धीरे-धीरे इस सर्विस का दायरा बढ़ाया जाएगा। अभी आपको केआईए से इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी पहुंचने में करीब 2 घंटे का वक्त लग जाता है, लेकिन हेली टैक्सी से आप ये सफर मात्र 15 मिनट में पूरा कर पाएंगे। इस हेलिकॉप्टर में 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

कब से कब तक मिलेगी सर्विस?

कब से कब तक मिलेगी सर्विस?

फिलहाल ये सर्विस KIA से इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी और HAL के लिए शुरू की जा रही है। अभी हेली टैक्सी इन रूट्स पर तीन चक्कर लगाएगी। KAI से इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के लिए आपको सुबह 6:30 बजे से लकर 9:30 के बीच में ये सर्विस मिलेगी। वहीं शाम के वक्त 3:00 बजे से लेकर 6:15 के बीच ये सर्विस उपलब्ध होगी। दोनों ही वक्त में हेली टैक्सी तीन चक्कर काटेगी।

कितना होगा किराया, कैसे करें बुकिंग?

कितना होगा किराया, कैसे करें बुकिंग?

इस हेली टैक्सी सर्विस के लिए आपको भारी भरकम किराया भी चुकाना होगा। एक सीट के लिए आपको 4130 रुपए प्रति सीट के हिसाब से चुकाना होगा। वहीं इस सेवा के लए कुछ शर्तें भी रखी गई है। जैसे की इस हेली टैक्सी में सीट बुक करने के बाद आप 15 किलो तक का सामना अपने साथ लेजा सकते है। इसके बाद अतिरिक्त सामान के लिए आपको चार्ज देना होगा। इस हेली टैक्सी सर्विस में आप पहले से अपनी सीट बुक कर सकते है। आप Heli Texii Mobile app के जरिए अपनी सीट बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आपको अपनी पूरी जानकारी देनी होगी। अपने साथ-साथ अपने सामान की भी जानकारी देनी होगी। अतिरिक्त सामान के लिए चार्ज चुकाना होगा।

Comments
English summary
Bangalore’s much-awaited heli taxi service is all set to take off some time next week, though the exact date is yet to be announced. Thumby Aviation, the company operating the helicopter taxis
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X