जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अविनाश राय खन्ना को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अविनाश राय खन्ना को प्रभारी नियुक्त किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने यह जानकारी दी है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नंवबर में होने के आसार हैं। क्योंकि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मंगलवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में राज्य इकाई के कोर ग्रुप को चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए कहा है।

मंगलवार को हुए बैठक में केंद्रीय नेतृत्व ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि वो चुनाव की तैयारियां शुरू कर दें। बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जाए। इसके अलावा इस बैठक में नेताओं से कहा कि गया है कि वो अनावश्यक बयानबाजी से बचें और किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। पूरा ध्यान चुनाव पर केंद्रीत करें और पार्टी को मजबूत बनाए।
ऐसी खबरें सामने आ रही है कि, जम्मू कश्मीर में महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा के साथ चुनाव कराए जा सकते हैं। तीन राज्यों के चुनाव इस साल अक्टूबर में होने की उम्मीद है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, हिंसा प्रभावित जम्मू कश्मीर को भी इस चुनावी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। चुनाव पैनल ने 4 जून को कहा था कि वह अगले महीने होने वाली अमरनाथ यात्रा के बाद कार्यक्रम की घोषणा करेगा। फिलहाल राज्य में अभी भी राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।
Arun Singh, BJP National General Secretary: Party President Amit Shah ji has decided that Avinash Rai Khanna will be the in-charge for the upcoming Assembly Elections in Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/ssQiUChL6d
— ANI (@ANI) July 31, 2019
भाजपा द्वारा पीडीपी के नेतृत्व वाले सत्ताधारी गठबंधन से समर्थन वापस लेने के बाद 20 जून, 2018 को जम्मू-कश्मीर को राज्यपाल के शासन में लाया गया था। राज्यपाल के शासन के छह महीने बाद, राज्य और केंद्रीय संविधान में प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार रियासत में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था। 21 नवंबर, 2018 को राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 87-सदस्यीय राज्य विधानसभा को उस वक्त भंग कर दिया था जब पीडीपी को कांग्रेस और उसकी कट्टर विरोधी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने समर्थन देने की पेशकश की थी।
LoC पर गोलीबारी में हुई आम नागरिक की मौत पर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायोग को लिखी चिट्ठी