ओवैसी ने पीएम मोदी पर ली चुटकी, बोले- एक ड्रोन अरुणाचल भी भेजें, आपके यार ने बना ली है कॉलोनी
नई दिल्ली, 28 मई: एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रोन के जरिए कमकाज की निगरानी करने के दावे पर चुटकी ली है। ओवैसी ने कहा है कि पीएम मोदी एक ड्रोन अरुणाचल और लद्दाख में क्यों नहीं भेजते हैं, जहां उनका दोस्त चीन लगातार भारत की जमीन पर कब्जा करता चला जा रहा है।

पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में भारत ड्रोन महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा था कि वो ड्रोन के जरिए ये पता लगा लेते हैं कि कोई काम कितना हुआ है। उन्होंने ड्रोन से ही केदारनाथ परियोजना में चल रहे कामकाज का भी जायजा लिया था। पीएम मोदी के भाषण के इसी भाग को ट्विटर पर शेयर करते हुए असुद्दीन ओवैसी ने लिखा है- 'मोदी जी एक ड्रोन अरुणाचल भेज दीजिये, जहाँ आपके जिगरी यार Xi भाई ने भारत की ज़मीन पर अपनी कॉलोनी बना ली है। और एक ड्रोन लद्दाख भी भेजिए और देखिये कि कैसे चीन हमारे पांगोंग त्सो झील पर पुल बना रहा है। जरा अपना ड्रोन हॉट स्प्रिंग, देमचोक भी तो भेजिए।'
पीएम मोदी के इस भाषण पर दूसरे विपक्षी दलों ने भी निशाना साधा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस पर कहा- हे ड्रोनाचार्या, आप यदि कोविड के समय कुछ ड्रोन गंगा मैया पर भेज देते तो आपको वो सब पता चल जाता जिसकी जानकारी पूरे विश्व को थी। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने भी ट्विटर पर लिखा है कि इस क्रम में एक ड्रोन चीन की
सीमा पर भी भेज दो मोदी जी।
क्या बोले थे नरेंद्र मोदी
ड्रोन फेस्टिवल में प्रधानमंत्री ने कहा था- जब केदारनाथ के पुनिर्माण का काम शुरू हुआ था तो हर बार मेरे लिए वहां जाना संभव नहीं था। मैं ड्रोन के जरिए ही केदारनाथ के काम का निरीक्षण करता था। आज सरकारी कामों की गुणवत्ता को देखना है तो यह जरूरी नहीं है कि मुझे वहां निरीक्षण करने के लिए जाना है। मैं ड्रोन भेज देता हूं, वह जानकारी वह लेकर आ जाता है और उन्हें पता भी नहीं चल पाता है कि मैंने जानकारी ले ली है।
पीएम मोदी ने किया देश के सबसे बड़े ड्रोन फेस्टिवल का उद्घाटन, बोले- भारत बन सकता है ग्लोबल ड्रोन हब