क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सज्जन कुमार पर केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद क्या 2019 में 'आप' की दोस्ती हो पाएगी?

2019 के लोकसभा चुनाव में क्या कांग्रेस और आप का गठबंधन होगा? केजरीवाल के एक ट्वीट से बड़े संकेत मिले हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में बड़ा फैसला सुनाते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दोषी करार दे दिया है। निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए हाईकोर्ट ने इस मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सज्जन कुमार को सजा सुनाए जाने के बाद जहां भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है, तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है। अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या 2019 के लोकसभा चुनाव में 'आप' और कांग्रेस का गठबंधन होगा? दोनों दलों के बीच हाल ही में नए सिरे से गठबंधन को लेकर बातचीत शुरू हुई है।

फैसले के बाद केजरीवाल ने क्या कहा?

फैसले के बाद केजरीवाल ने क्या कहा?

सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगों में उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, '1984 के दंगों के मामले में सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का मैं स्वागत करता हूं। यह उन निर्दोष पीड़ितों के लिए एक लंबा और दर्दनाक इंतजार रहा, जिनकी हत्या सत्ता में बैठे लोगों ने की। किसी भी दंगे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बचने का मौका नहीं मिलना चाहिए, भले ही वह व्यक्ति कितना ही शक्तिशाली क्यों ना हो।'

ये भी पढ़ें- आखिरी वक्त पर भाजपा ने पीछे खींचे पैर, वर्ना फिर सीएम बनते शिवराजये भी पढ़ें- आखिरी वक्त पर भाजपा ने पीछे खींचे पैर, वर्ना फिर सीएम बनते शिवराज

केजरीवाल ने दिए थे गठबंधन के संकेत

केजरीवाल ने दिए थे गठबंधन के संकेत

आपको बता दें कि फैसले से एक दिन पहले ही 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया था कि पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी इस देश के वर्तमान और भविष्य के लिए खतरनाक है। केजरीवाल ने कहा कि अगर भाजपा 2019 में दोबारा सत्ता में आती है तो ये लोग संविधान को भी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ये लोग संविधान को बदल देंगे। भाजपा पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि हर देशभक्त नागरिक की ये जिम्मेदारी है कि इन दोनों की जोड़ी को हराया जाए। उन्होंने कहा कि वे इस जोड़ी को हराने के लिए जो भी कदम उठाना होगा, उठाएंगे।

Recommended Video

1984 sikh riots में Congress Leader Sajjan Kumar को HC ने माना दोषी, उम्रकैद की सजा |वनइंडिया हिन्दी
ट्वीट के बाद गठबंधन पर सवाल

ट्वीट के बाद गठबंधन पर सवाल

अरविंद केजरीवाल के इस बयान से संकेत मिले थे कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन पर आम आदमी पार्टी विचार कर सकती है। इससे पहले हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान भी अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी के साथ एक ही मंच पर दिखाई दिए थे। अब अरविंद केजरीवाल के इस ताजा ट्वीट से सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या 2019 में कांग्रेस और आप का गठबंधन हो पाएगा? दिल्ली में सिख समुदाय की एक बड़ी आबादी है और सज्जन कुमार पर आए फैसले का असर आगामी लोकसभा चुनाव पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें- BSP का वो कैंडिडेट, जिसने नोएडा से राजस्थान जाकर 'महारानी' को हरायाये भी पढ़ें- BSP का वो कैंडिडेट, जिसने नोएडा से राजस्थान जाकर 'महारानी' को हराया

Comments
English summary
Arvind Kejriwal Tweets Over Sajjan Kumar, Trouble For Congress AAP Alliance.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X