क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने तेलंगाना पहुंचे अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री केसीआर से की मुलाकात

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समर्थन मांगा।

Google Oneindia News
Arvind Kejriwal meet KCR

दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएफ अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। इस मुलाकात के साथ सीएम केजरीवाल ने के चंद्रशेखर राव से केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा। वहीं, उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप नेता राघव चड्ढा, संजय सिंह भी मौजूद रहे।

इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के खिलाफ भाजपा सरकार द्वारा पारित असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने के लिए हैदराबाद में तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली सेवा मामले पर केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी नेताओं से समर्थन जुटा रहे हैं। इसके लिए वो पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, महाराष्ट्र में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, यूबीटी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर समर्थन मांग चुके हैं।

वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बंगाल सीएम ममता बनर्जी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने केजरीवाल को समर्थन देने का आश्वासन दिया है। वहीं, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मिलने का समय मांग चुके हैं।

आखिर क्या है ये अध्यादेश?

11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए दिल्ली सरकार को कार्यरत आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण करने की शक्ति दे दी। इसके बाद आप पार्टी ने एक्शन लेते हुए सेवा सचिव आशीष मोरे का तबादला कर दिया। मोरे ने एलजी से शिकायत कर आरोप लगाया कि उनका तबादला मंत्री सौरभ भारद्वाज के निजी प्रतिशोध का नतीजा है। इसके बाद बाद 19 मई को केंद्र सरकार ने एलजी को विशेष अधिकार देने और दिल्ली के अदिकारियों के लिए एक अलग सेवा आयोग बनाने के लिए एक अध्यादेश पारित किया। जिसे आम आदमी पार्टी असंवैधानिक बता रही है। वहीं, बीजेपी नेता इस अध्यादेश को दिल्ली की गरिमा बनाए रखने के लिए जरूरी बता रही है।

ये भी पढ़ें: 'भगवान हमारी परीक्षा ले रहे हैं', बारिश में टेंट उखड़ने पर बोले जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानये भी पढ़ें: 'भगवान हमारी परीक्षा ले रहे हैं', बारिश में टेंट उखड़ने पर बोले जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान

Comments
English summary
Arvind Kejriwal reached Telangana to seek support against the central ordinance and meet cm kcr
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X