क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उद्योग जगत के साथ जेटली ने की बैठक, उपभोक्ताओं तक GST का फायदा पहुंचाने की अपील

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। जीएसटी लागू होने में अब बस एक ही दिन बचा है। इसे लागू करने से पहले सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि यह सफलतापूर्वक लागू किया जा सके। इसी के चलते केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उद्योग और व्यापार जगत के प्रतिनिधियों के साथ भी दिल्ली में एक बैठक की है। इस बैठक में उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से अपील की है कि GST के फायदे हर हाल में उपभोक्ताओं तक पहुंचाए जाएं।

उद्योग जगत के साथ जेटली ने की बैठक, उपभोक्ताओं तक GST का फायदा पहुंचाने की अपील

आपको बता दें कि सरकार यह पहले ही साफ कर चुकी है कि जो भी रिटेलर जीएसटी के फायदों को उपभोक्ता तक नहीं पहुंचाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। सरकार का मानना है कि जीएसटी लागू होने के बाद बहुत सी चीजों पर लगने वाला टैक्स काफी कम हो जाएगा और बहुत सी चीजों का टैक्स खत्म भी हो जाएगा, इसलिए यह फायदे उपभोक्ता तक हर हाल में पहुंचाए जाने चाहिए।

ये भी पढ़ें- अगर आपको भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन दिलाने के लिए आता है फोन, तो पढ़िए ये खबरये भी पढ़ें- अगर आपको भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन दिलाने के लिए आता है फोन, तो पढ़िए ये खबर

वित्त मंत्री अरुण जेटली की तरफ से विपक्ष द्वारा जीएसटी का विरोध करने पर कड़ा रुख अपनाया है और कहा है कि जीएसटी काफी चर्चा के बाद लाया गया है और उन्हें नहीं लगता है कि इसमें अब किसी चर्चा की गुंजाइश है। आपको बता दें विपक्ष ने फैसला किया है कि जीएसटी को लागू करने के लिए 30 जून की आधी रात को संसद सत्र बुलाया गया है, उसमें पार्टी के सदस्य हिस्सा नहीं लेंगे।

इतना ही नहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जीएसटी को लेकर केन्द्र सरकार की आलोचना की है। जेटली ने कहा है कि जो लोग जीएसटी पर चर्चा और फैसले की प्रक्रिया का हिस्सा रहे हैं उन्हें यह स्वीकार करना होगा कि यह अकेले सरकार का फैसला नहीं है बल्कि काफी बहस के बाद आया है। ऐसे में विपक्ष का बॉयकॉट समझ में नहीं आता।

ये भी पढ़ें- 'मैं GST के रूप में राक्षस हूँ जो सारे व्यापारियों को खत्म कर दूंगा'ये भी पढ़ें- 'मैं GST के रूप में राक्षस हूँ जो सारे व्यापारियों को खत्म कर दूंगा'

गौरतलब है कि 1 जुलाई से देशभर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हो जाएगा। जीएसटी देश में लगने वाले सभी अप्रत्यक्ष करों की जगह लेगा। जीएसटी 'एक देश, एक कर' नीति के तहत लागू किया जा रहा है। 1 जुलाई को जीएसटी के लागू होने से पहले शुक्रवार (30 जून) रात को संसद में विशेष कार्यक्रम किया जाएगा और रात 12 बजे जीएसटी को इसी कार्यक्रम में पूरे देश में लागू किया जाएगा। 80 मिनट के इस कार्यक्रम में देशभर से मशहूर हस्तियां शामिल होंगी।

Comments
English summary
Arun Jaitley held meeting with the representatives of trade and industry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X