क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IMAपासिंग आउट परेड में बोले सेना प्रमुख जनरल रावत, कश्‍मीर में ढाल के तौर महिलाओं का प्रयोग

Google Oneindia News

देहरादून। शनिवार को इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड थी। इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत मुख्‍य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। यहां पर रावत ने एक बार फिर कश्‍मीर के हालातों और चीन की मानसिकता का जिक्र किया।

IMAपासिंग आउट परेड में बोले सेना प्रमुख जनरल रावत, कश्‍मीर में ढाल के तौर महिलाओं का प्रयोग

सेना में बढ़ानी होगी महिलाओं की भागीदारी

सेना प्रमुख ने यहां पर कहा कि सेना में अब महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का समय आ गया है। उन्‍होंने कहा कि कई बार जब सेना ऑपरेशन में जाती है तो लोगों का सामना करना पड़ता है। कई मौकों पर महिलाएं सेना के आगे आ जाती हैं।ऐसे में सेना में अब महिला जवानों की जरूरत बढ़ गई है। सेना प्रमुख ने कहा कि कश्‍मीर में अब पत्‍थरबाज महिलाओं का प्रयोग ढाल के तौर पर करने लगे हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि पहले सेना मिलिट्री पुलिस जवानों के तौर पर महिलाओं की भर्ती करेगी। इसके बाद सेना अगला कदम उठाएगी।

सेना को चाहिए मॉर्डन टेक्‍नोलॉजी

सेना प्रमुख ने इस दौरान एक बार फिर से पाकिस्‍तान पर अप्रत्‍यक्ष तौर पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर में युवाओं को सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए बहकाने की कोशिश की जा रही है। जनरल रावत इससे पहले इस सिलसिले में पाकिस्‍तान को जिम्‍मेदार ठहरा चुके हैं। जनरल रावत ने एक बार फिर से सेना में मॉर्डन टेक्‍नोलॉजी और सेनाओं के मॉर्डनाइजेशन का जिक्र किया। सेना प्रमुख ने कहा कि अगर सेना के पास मॉर्डन टेक्‍नोलॉजी होगी। उन्होंने कहा कि अगर टेक्‍नोलॉजी का सही तरह से प्रयोग किया जाए तो फिर जनता को भी कम तकलीफ होगी और सेना का काम भी आसान होगा। सेना प्रमुख ने चीन के बारे में कहा कि चीन कभी-कभी हेलीकॉप्‍टर का प्रयोग करता है तो भारत की ओर से भी इसका प्रयोग करता है। लेकिन लोगों का लगता है कि अतिक्रमण हो रहा है।

Comments
English summary
Indian Army chief General Bipin Rawat has said that stone pelters in Kashmir using women as shield.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X