क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीएमसी में शामिल होंगे अलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको, अभिषेक बनर्जी से मुलाकात करने कोलकाता पहुंचे

गोवा विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को राज्य में एक और झटका लगा है। दक्षिण गोवा के कर्टोरिम से तीन बार के विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको ने सोमवार को पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।

Google Oneindia News

पणजी, 20 दिसंबर। कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले कर्टोरिम के मौजूदा विधायक अलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको का टीएमसी में शामिल होना लगभग तय है। वह आज कोलकाता पहुंचे और मंगलवार को पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी से मुलाकात करेंगे। बता दें कि दक्षिण गोवा के कर्टोरिम से तीन बार के विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको ने सोमवार को पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में पार्टी के अब केवल 2 विधायक रह गए हैं, जिनमें एक का नाम दिगंबर कामत और दूसरे का नाम प्रतापसिंह राणे है। बता दें कि साल 2017 के गोवा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।

Aleixo Lourenco

हालांकि उस समय भाजपा को मात्र 13 सीट मिली थी, लेकिन बावजूद इसके भाजपा स्थानीय दलों के साथ गठबंधन कर सरकार में आने में सफल रही। बता दें कि पिछले हफ्ते कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको का नाम भी शामिल था। एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको के टीएमसी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं जो पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में है।

Recommended Video

PM मोदी ने Goa को दी 650 करोड़ की सौगात, कहा- अपनी जड़ों को नहीं भूला गोवा | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें: पंजाब में बेअदबी के मामलों पर बोले सुखबीर बादल- कांग्रेस सरकार दोषियों को पकड़ने के लिए गंभीर नहीं

इससे पहले सितंबर में कांग्रेस के नावेलिम सीट से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो ने अपनी सीट से इस्तीफा देकर टीएमसी का दामन थाम लिया था। वहीं 10 दिन पहले की गोवा के एक और पूर्व मुख्यमंत्री और बेनौलिम से एनसीपी के मौजूदा विधायक चर्चिल अलेमाओ दोबारा टीएमसी में शामिल हो गए थे।

कुल मिलाकर चुनावों से पहले गोवा के 7 मौजूदा विधायक इस्तीफा देकर दूसरी पार्टी में शामिल हो चुके हैं, जिसने साबित कर दिया है कि गोवा में चुनावों से पहले दल बदल की बयार चल रही है। विधानसभा का चुनाव फरवरी में होना है, इससे पहले और कितने दलबदलू सामने आएं, यह देखना दिलचस्प होगा। बता दें कि गोवा में चुनाव लड़ने जा रहीं क्षेत्रीय पार्टियां जैसे टीएमसी और आप की नजर मौजूदा विधायको को पार्टी में शामिल करने की है, ताकि वे आने वाले चुनावों में गोवा में मजबूत स्थिति में आ सकें।

English summary
Another setback to Congress ahead of Goa Assembly elections, sitting MLA Aleixo Lourenco left the party
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X