क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के बाद अब आंध्र प्रदेश में फैली एक रहस्यमयी बीमारी, एक की मौत, 340 बीमार

Google Oneindia News

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के एलुरु में शनिवार को अचानक कई लोग एक साथ रहस्यमयी तरीके से बीमार पड़ गए। जिनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को आंध्र के सीएम जगन मोहन रेड्डी भी वेस्ट गोदावरी जिले के एलुरु पहुंचे और वहां पर भर्ती मरीजों का हाल जाना। सीएम शुरू से ही इस मामले पर गंभीर है, रविवार को ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को एलुरु भेज दिया था ताकी मरीजों को सही ढंग से इलाज मिल सके।

Recommended Video

Andhra Pradesh में रहस्यमयी बीमारी से लोगों में दहशत,1 की Death,290 की हालत खराब | वनइंडिया हिंदी
मरीजों में ये हैं लक्षण

मरीजों में ये हैं लक्षण

मामले में जिला कलेक्टर ने बताया कि अब तक 340 लोग इस अज्ञात बीमारी से पीड़ित हुए हैं। जिसमें से एक की मौत हुई है, जबकि 157 लोगों का इलाज जारी है। वहीं बाकी मरीजों को राहत मिलने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। मरीजों को मिर्गी, उल्टी, सिरदर्द, पीठ दर्द, सामान्य कमजोरी और मानसिक तनाव की दिक्कत आ रही है। कुछ मरीज ऐसे भी थे जो अचानक से बेहोश हो गए थे।

एम्स के एक्सपर्ट से ली जा रही राय

एम्स के एक्सपर्ट से ली जा रही राय

अचानक से इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने से डॉक्टर भी हैरान हैं। आंध्र प्रदेश के डॉक्टरों ने इस मामले में दिल्ली स्थित एम्स के एक्सपर्ट से संपर्क किया। डॉक्टरों के मुताबिक दूषित पानी और खाने को इस बीमारी की वजह नहीं मानी जा सकती है। जो मरीज अस्पताल आए हैं, उनके नर्वस सिस्टम के प्रभावित होने का पता तो चला है, लेकिन ऐसा क्यों हो रहा ये पता नहीं चल पाया है। मरीजों के सेरेब्रल-स्पाइनल फ्लूएड सैंपल लेकर उसे विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम की लैब में भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद इस बीमारी के राज से पर्दा उठ पाएगा।

मास हीस्टीरिया का मामला?

मास हीस्टीरिया का मामला?

वहीं गंभीर मरीजों को लगातार विजयवाड़ा के अस्पताल रेफर किया जा रहा है। अभी तक सभी डॉक्टर इस बीमारी के लक्षण को देखकर हैरान हैं। वहीं वायु प्रदूषण, केमिकल पॉयजनिंग जैसे एंगल को भी लेकर जांच की जा रही है। कुछ एक्सपर्ट इसे मास हीस्टीरिया का मामला भी मान रहे हैं। मास हीस्टीरिया में कोई डर अफवहों के जरिए एक से दूसरे शख्स में पहुंच जाता है। साथ ही पीड़ित व्यक्ति के दिमाग में डोपामीन हारमोन की मात्रा सामान्य से ज्यादा हो जाती है, जिससे उसकी सोच, व्यवहार, बोलचाल आदि का संतुलन बिगड़ जाता है।

जानिए कौन सा ऐसा ब्लड ग्रुप है जिसके लोग कम पड़ते हैं बीमार, कोरोना से भी उन्‍हें है कम खतरा जानिए कौन सा ऐसा ब्लड ग्रुप है जिसके लोग कम पड़ते हैं बीमार, कोरोना से भी उन्‍हें है कम खतरा

Comments
English summary
andhra pradesh: 340 people falling sick with Mysterious illness in Eluru
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X