क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमित शाह ने अमूल और नंदिनी मिल्क ब्रांड के गठजोड़ की बात की तो लोग क्यों भड़के?

कर्नाटक के कुछ लोगों का कहना है कि अमित शाह गुजरात के ब्रांड अमूल के ज़रिये 'नंदिनी' ब्रांड को हड़पना चाहते हैं. शाह की अपील के ख़िलाफ़ लोग 'ब्रांड नंदिनी मिल्क' हैशटैग के ज़रिये सोशल मीडिया पर अपना विरोध जता रहे हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अमूल
Getty Images
अमूल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के ब्रांड 'नंदिनी मिल्क' और गुजरात के 'अमूल' के बीच सहयोग की अपील की काफी आलोचना हो रही है.

कर्नाटक में कुछ लोगों का कहना है कि अमित शाह गुजरात के आनंद मिल्क यूनियन के ब्रांड अमूल के ज़रिये 'नंदिनी' ब्रांड को हड़पना चाहते हैं.

शाह की इस अपील के ख़िलाफ़ लोग 'ब्रांड नंदिनी मिल्क' हैशटैग के ज़रिये सोशल मीडिया पर अपना विरोध जता रहे हैं.

समाचार एजेंसी आईएएनएस की ख़बर के मुताबिक अमित शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक के मांड्या ज़िले में 260 करोड़ रुपये की लागत से बनी एक मेगा डेयरी का उद्घाटन किया था.

इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर अमूल और नंदिनी मिलकर काम करें तो तीन साल में हर गांव में प्राइमरी डेयरियां होंगी.

शाह ने कहा था इस काम के लिए कर्नाटक मिल्क फेडरेशन को अमूल से पूरा सहयोग मिलेगा. अगर नंदिनी और अमूल मिल कर काम कर सकें तो पूरे देश के किसानों को फायदा होगा.

लेकिन शाह के इस बयान के बाद कर्नाटक में लोगों ने ट्विटर पर इसके ख़िलाफ़ कैंपेन शुरू कर दिया.

कई यूज़र्स कह रहे थे कि ये अमूल की ओर से नंदिनी ब्रांड को हड़पने की कोशिश है.

'नंदिनी सिर्फ डेयरी नहीं इमोशन है'

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जीसी चंद्रशेखर ने नंदिनी के कथित अधिग्रहण को लेकर जताई जा रही आशंका के बारे में ट्विटर पर लिखा, ''प्रिय बोम्मई जी और सोमशखर जी कुछ महीनों पहले आपने कहा था कि आपको नंदिनी ब्रांड के बारे में कुछ नहीं पता है जबकि उस दौरान भी इसके बारे में ख़बर फैली हुई थी. अब देखिये आपके नेता ने कर्नाटक के मांड्या पहुंच कर उस बयान की पुष्टि भी कर दी.''

https://twitter.com/GCC_MP/status/1609146081794981889?s=20&t=UTbU9tN5-v3STozKTwtgBw

एक और यूजर अर्जुन ने लिखा, नंदिनी सिर्फ डेयरी नहीं है और हम कन्नड़ लोगों के लिए एक इमोशन हैं.

https://twitter.com/arjundsage1/status/1609097667740848133?s=20&t=vSsZTdCd4GEC1pOP5E-W2w

एक और यूज़र गुरुराज अंजान ने लिखा, ''पहले हिंदी थोपी और फिर मैसूरु बैंक का विलय कर लिया और अब वे नंदिनी मिल्क के लिए आए हैं. कर्नाटक के हरेक गांव में डेयरी है. कर्नाटक नंदिनी का प्रतिनिधित्व करता है. यह हर कन्नड़ वासी के गौरव का प्रतीक है. यहां के लोग किसी गुजराती ब्रांड के साथ साझेदारी नहीं चाहते.''

https://twitter.com/Anjan94150697/status/1609079490835279874?s=20&t=dCj5KRKq0QtZKE7kBHmUYA

पुरुषोत्तम नाम के यूज़र ने लिखा, "मैसूर सैंडल शॉप, नंदिनी, केएसआरटीसी, एसबीएम दशकों से कन्नड़ वासियों कि जिंदगी का अभिन्न हिस्सा रहे हैं. एसबीएम तो नहीं है. लिहाजा अब नंदिनी को बचाने का बिल्कुल सही समय है."

https://twitter.com/PurushothamKN/status/1609079420790386689?s=20&t=UTbU9tN5-v3STozKTwtgBw

कितना बड़ा है नंदिनी ब्रांड?

हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के 24 लाख सदस्य हैं. राज्य के 22 हजार गांवों में इससे 14 हजार दूध उत्पादक और दूध सहकारी संगठन जुड़े हैं. इनसे हर दिन 84 लाख लीटर दूध की खरीद की जाती है.

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन सिर्फ कर्नाटक में ही नहीं दूसरे राज्यों को भी दूध सप्लाई करता है. इसके अलावा ये सेना को भी अपने उत्पाद बेचता है और मध्य पूर्व समेत कई देशों में दूध और इससे बने प्रोडक्ट की सप्लाई करता है.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा कि अमित शाह ने ये बयान देकर साफ बता दिया है कि कर्नाटक मिल्क डेयरी पर गुजरात के कॉर्पोरेट्स की नज़र है.

उन्होंने कहा, ''कर्नाटक के किसान 20 हजार करोड़ रुपये के दूध का उत्पादन करते हैं. इससे लाखों किसान परिवार को लाभ पहुंचा है. अब इस पर कॉर्पोरेट कंपनियों की नजर पड़ी है और अमित शाह लोगों के सामने झूठ का पुलिंदा तैयार कर सप्लाई कर रहे हैं. ''

ये भी पढ़ें...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Amul Nandini milk brand tie up Amit Shah karnataka milk federation hits back
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X