क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सामने आया अमिताभ बच्चन की सर्जरी का सच, जानिए क्या हुआ है 'बिग बी' को?

Google Oneindia News

मुंबई। शनिवार देर रात महानायक अमिताभ बच्चन के ट्वीट से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे क्योंकि बिग बी ने अपनी पोस्ट में अपनी खराब तबीयत का जिक्र करते हुए कहा था कि वो एक सर्जरी के लिए जाने वाले हैं। बिग बी अपनी पूरी बात लोगों से नहीं कही थी इसलिए भी उनके चाहनेवाले काफी परेशान हो गए थे। लेकिन बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ के आंखों में मोतियाबिंद हो गया था। जिसकी लेजर सर्जरी हुई है।

अमिताभ के आंखों में हुआ था मोतियाबिंद

अमिताभ के आंखों में हुआ था मोतियाबिंद

ये सर्जरी कल हो चुकी है और उसके बाद वो 24 घंटे अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं, खबर के मुताबिक बिग बी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें आज शाम तक अस्पताल से छुट्टी भी मिल सकती है। हालांकि अपने फैंस की परेशानी और चिंता देखते हुए अमिताभ ने ट्विटर पर हाथ जोड़ने वाले आईकॉन को पोस्ट करके सबका आभार व्यक्त किया है।

यह पढ़ें: Gangubai Kathiawadi: आखिर कौन थी 'गंगूबाई काठियावाड़ी', जिसके किरदार को पर्दे पर निभा रही हैं आलिया भट्ट?यह पढ़ें: Gangubai Kathiawadi: आखिर कौन थी 'गंगूबाई काठियावाड़ी', जिसके किरदार को पर्दे पर निभा रही हैं आलिया भट्ट?

Recommended Video

Amitabh Bachchan की अब तक इतनी बार हो चुकी है Surgery, जानें कैसी है अब तबीयत ? । वनइंडिया हिंदी
'मेडिकल कंडिशन, सर्जरी, मैं लिख नहीं सकता, एबी'

'मेडिकल कंडिशन, सर्जरी, मैं लिख नहीं सकता, एबी'

बता दें कि अमिताभ ने शनिवार को देर रात अपने ब्लॉग पर लिखा कि 'मेडिकल कंडिशन, सर्जरी, मैं लिख नहीं सकता, एबी' । यही नहीं उन्होंने अपने ट्वीट में भी लिखा था कि 'कुछ जरूरत से ज्यादा बढ़ गया है, कुछ काटने पर सुधरने वाला है, जीवन काल का कल है ये , कल ही पता चलेगा कैसे रहे वे'। मालूम हो कि पिछले साल अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित हो गए थे, ये खबर आंधी की तरह फैल गई थी। लोगों ने उनके लिए कई जगह प्रार्थनाएं की थीं तो कहीं पर हवन पूजा भी किया गया था।

अमिताभ का छलका था दर्द

अमिताभ का छलका था दर्द

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ट्रोलिंग को लेकर अपना दर्द शेयर किया था। उन्होंने कहा था कि देर रात वो जब ऑनलाइन होते हैं तो कुछ लोग उन्हें बिरी तरह से डांट देते हैं। सोनी टीवी के मशहूर शो केबीसी में उन्होंने एक प्रतियोगी से बात करते हुए ये कहा था कि कभी-कभी तो लोग उनसे कहते हैं कि 'अरे यार सो जाओ क्या कर रहे हो तुम। ' तो कभी-कभी 'गाली वाली भी दे देते हैं और कहते हैं कि ए बुढऊ सोजा, देर हो गई बहुत।' हालांकि इस तरह की ट्रोलिंग का सामना केवल अमिताभ बच्चन को ही नहीं बल्कि कई अन्य सितारों को भी करना पड़ता है।

बैक टू बैक फिल्में होंगी प्रदर्शित

बैक टू बैक फिल्में होंगी प्रदर्शित

व्रक फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बहुत जल्द रूमी जाफरी की फिल्म 'चेहरे' में नजर आएंगे। फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली है, इसके बाद बच्चन की फिल्म 'झुंड' 18 जून को रिलीज होगी और इसके बाद वो फिल्म 'ब्रह्मास्त्र 'में दिखेंगे, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी होंगे।

यह पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर सोनम कपूर ने किया सवाल, लोग बोले-'गूगल बाबा को जानती हैं आप?'यह पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर सोनम कपूर ने किया सवाल, लोग बोले-'गूगल बाबा को जानती हैं आप?'

Comments
English summary
Amitabh Bachchan Health Update: Megastar Undergoes Laser Eye Surgery to Remove Cataract, here is full details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X