क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NMFT Conference: 'आतंकवाद कुछ देशों और एजेंसियों की राष्ट्रीय नीति', पाकिस्तान और PFI पर बोले अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के समापन समारोह में आतंकवाद के वित्तपोषण पर तीसरे 'नो मनी फॉर टेरर' कांफ्रेंस में आतंकी साजिस रचने वाली एजेंसियों और पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला।

Google Oneindia News

Amit Shah in NMFT Conference: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के समापन समारोह में आतंकवाद के वित्तपोषण पर तीसरे 'नो मनी फॉर टेरर' कांफ्रेंस में आतंकी साजिस रचने वाली एजेंसियों और पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत सरकार ने एक ऐसे संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसने युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आतंकवाद की ओर धकेलने की साजिश रची थी। उन्होंने कहा कि मेरा मानना ​​है कि हर देश को ऐसे संगठनों की पहचान करनी चाहिए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

Amit Shah in NMFT Conference

पाकिस्तान का नाम लिए बिना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ देश लागातार आतंकियों और आतंकवाद के समर्थन में लगे हैं। उनकी एजेंसियों ने आतंकवाद को अपनी राष्ट्रीय नीति बना लिया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि आतंकवाद की कोई अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं होती है। आतंकवााद के मुद्दे पर सभी देशों को राजनीति से हटकर विचार करने की जरूरत है। एक दूसरे के सहयोग से इसे खत्म करना चाहिए।

 'भेड़िए की शक्ल' का इंसान! डर जाते हैं बच्चे, दुनिया के 50 लोगों में गिनती, जानिए क्यों बना ऐसा चेहरा 'भेड़िए की शक्ल' का इंसान! डर जाते हैं बच्चे, दुनिया के 50 लोगों में गिनती, जानिए क्यों बना ऐसा चेहरा

'नो मनी फॉर टेरर' कांफ्रेंस (No money for terror conference) को संबोधित करते हुए अमित शाह (Amit Shah) कहा कि आतंकी पनाहगाहों में आर्थिक दमन के साथ-साथ उनकी अनर्गल गतिविधियों पर लगाम लगाना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा, " हमारे बीच ऐसे कई उदाहरण हैं जब अन्य उद्देश्यों की आड़ में कुछ संगठन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद और कट्टरता को बढ़ावा देते हैं।" गृहमंत्री ने इसके लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का जिक्र किया और कहा, "हाल ही में भारत सरकार ने एक ऐसे संगठन पर प्रतिबंध लगाया है, जिसने युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आतंकवाद की ओर धकेलने की साजिश रची। मेरा मानना ​​है कि हर देश को इसकी पहचान करनी चाहिए और कड़े कदम उठाने चाहिए। ऐसे संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है"

Comments
English summary
Amit Shah targets Pakistan and PFI in No money for terror NMFT conference
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X