क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गर्मियों में राहुल कहां जाते हैं, सोनिया गांधी को भी नहीं पता होता: अमित शाह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी पर तीखा हमला बोला है। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी महामिलावटी महागठबंधन के नेता हैं, अगर देश का पारा बढ़ता है तो राहुल गांधी छुट्टी लेकर देश से बाहर चले जाते हैं। यहां तक कि उनकी मां को इस बारे में पता नहीं होता है कि राहुल गांधी कहां जाते हैं। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 20 वर्षों में कभी भी कोई अवकाश नहीं लिया है।

बाहुबलियों को टिकट

बाहुबलियों को टिकट

शाह ने उत्तर प्रदेश में महागठबंधन पर आरोप लगाया है कि उसने गुंडों और बाहुबलियों को टिकट दिया है, लेकिन इन लोगों का चुनाव में कोई असर नहीं होगा क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। शाह ने आरोप लगाया कि बसपा और सपा भू माफिया की तरह काम करती थीं। लेकिन जब से एंटी लैंड माफिया स्क्वॉड की शुरुआत हुई है, तबसे प्रदेश में जमीनों पर अवैध कब्जा बंद हो गया है।

इसे भी पढ़ें- यूपी में भाजपा को कितनी सीटें मिलेंगी इसको लेकर ममता बनर्जी का बड़ा दावाइसे भी पढ़ें- यूपी में भाजपा को कितनी सीटें मिलेंगी इसको लेकर ममता बनर्जी का बड़ा दावा

महामिलावटी गठबंधन

महामिलावटी गठबंधन

चित्रकूट में रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि महामिलावटी गठबंधन के लोगों ने बाहुबलियों को टिकट दिया है, लेकिन इन लोगों का प्रदेश में कोई असर नहीं होगा। महामिलावटी लोग उत्तर प्रदेश में हो रहे बदलाव को समझ नहीं पा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश में बाहुबलियों को उल्टा लटकाकर सीधा किया जाता है। शाह ने कहा कि मायावती और अखिलेश यादव एक जैसे ही भाषण दे रहे हैं।

मोदी ने गरीबों के लिए काम किया

मोदी ने गरीबों के लिए काम किया

शाह ने कहा कि मायावती और अखिलेश एक जैसा भाषण दे रहे हैं, गरीबों के लिए काम करने की बात कर रहे हैं। जबकि पिछले 25 वर्षों में उत्तर प्रदेश के लोगों ने इन लोगों को मौका दिया, लेकिन इन लोगों ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। आप लोगों ने मोदी जी को एक मौका दिया, जब वह पीएम बने उन्होंने गरीबों के लिए काम किया, उनकी योजनाओं से पिछले पांच सालों में लोगों का काफी लाभ हुआ।

इसे भी पढ़ें- हेमंत करकरे को लेकर सुमित्रा महाजन के बयान ने बढ़ाया विवादइसे भी पढ़ें- हेमंत करकरे को लेकर सुमित्रा महाजन के बयान ने बढ़ाया विवाद

Comments
English summary
Amit Shah says Sonia Gandhi does not know where Rahul Gandhi goes in summers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X