क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपने जन्मदिन पर बोले मुलायम सिंह, अखिलेश एक अच्छे बेटे और नेता

मुलायम के जन्मदिन का जश्न पार्टी हेडक्वॉर्टर में मनाया गया। पार्टी के तमाम बड़े नेता इसमें शामिल हुए लेकिन शिवपाल यादव नहीं पहुंचे।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुलायम सिंह यादव अपने बेटे और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीब 1 साल बाद एक साथ मंच पर दिखाई दिए। लखनऊ में एसपी पार्टी कार्यालय में अपने जन्मदिन की उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को अपने हाथों से जन्मदिन का केक खिलाया। उन्होंने अपने भाषण में अखिलेश की तारीफ भी की और बातों-बातों में शिकायत भी की। मुलायम सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव एक अच्छे बेटे और नेता हैं और वह एक सफल मुख्यमंत्री भी साबित हुए हैं। अपने 79वें जन्मदिन के मौके पर सपा संरक्षक ने कहा कि अखिलेश यादव के ऊपर उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा।

अपने जन्मदिन पर बोले मुलायम सिंह, अखिलेश एक अच्छे बेटे और नेता

इस मौके पर मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव एक साथ मंच पर नजर आए लेकिन इस मौके पर अखिलेश यादव के चाचा और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह नदारद थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान दोनों के बीच तल्खियां बढ़ गईं थी। इसके बाद अखिलेश यादव ने पिता मुलायम को मनाने की लाख कोशिशें की लेकिन कभी दोनों नेता साथ में मंच पर दिखाई नहीं दिए थे।

मुलायम के जन्मदिन का जश्न पार्टी हेडक्वॉर्टर में मनाया गया। पार्टी के तमाम बड़े नेता इसमें शामिल हुए लेकिन शिवपाल यादव नहीं पहुंचे। रामगोपाल यादव का भी इंतजार किया गया लेकिन वो भी नहीं आए। वहीं मुलायम ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में सपा को महज 47 सीटें मिलने को शर्म की बात करार देते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में गोली चलवाने के बाद भी 1993 के विधानसभा चुनाव में सपा 105 सीटें जीत गई थी और फिर उसकी सरकार बन गई थी। उस वक्त सपा के नौजवान कार्यकर्ता जैसे थे, आज उन जैसे नौजवानों की कमी है। कई तो अपने गांव के बूथ नहीं जिता सकते।

HC और SC के जजों के वेतन में होगा इजाफा, कैबिनेट ने दी मंजूरीHC और SC के जजों के वेतन में होगा इजाफा, कैबिनेट ने दी मंजूरी

Comments
English summary
Akhilesh is a good boy and leader, Mulayam singh praises son as SP celebrates veteran leader’s 79th birthday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X