क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अजीत जोगी ने फिर खेला सियासी दांव, काशीराम को भारत रत्न देने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

Google Oneindia News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को सियासत को ऐसा खिलाड़ी माना जाता है जिसके दांवपेच किसी को भी पस्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद जोगी ने अब आदिवासियों व बहुजन समाज को लुभाने के लिए काशीराम को भारत रत्न देने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खत लिखा है। इतना ही नहीं जांजगीर जिले का नाम बदलकर कांशीराम करने की भी मांग की है।

अजीत जोगी ने फिर खेला सियासी दांव, काशीराम को भारत रत्न देने के लिए पीएम को लिखा पत्र

अजीत जोगी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने लिखे पत्र में कहा है कि देश के बहुजन समाज के महानायक कांशीराम जी को देश के सबसे बड़े सम्मान और पुरस्कार भारत रत्न से अलंकृत किया जाना चाहिए। वहीं उनकी कर्मभूमि जांजगीर जिले के नाम को कांशीराम जी के नाम पर किया जाए। जोगी ने कहा है कि समाज के दबे, कुचले, पिछड़े, शोषितों के नेता, बहुजन नायक कांशीराम एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थे। उनकी विचारधारा दलगत राजनीति से नहीं बल्कि देश नीति से जुड़ी है। जोगी का यह खत कांग्रेस-बसपा के गठबंधन को नुकसान पहुंचा सकता है। क्योंकि हाल ही में बात सामने आई थी कि कांग्रेस 7 सीटें देकर बसपा से गठबंधन कर सकती है ऐसे में जोगी ने ऐसे समय में ये चाल चली है कि बहुजन समाज का एक हिस्सा जोगी से गठबंधन के लिए दबाव बना सकती है।

अजीत जोगी ने फिर खेला सियासी दांव, काशीराम को भारत रत्न देने के लिए पीएम को लिखा पत्र

जोगी ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि बहुजन समाज के आर्थिक और सामाजिक विकास में उनका योगदान अतुलनीय, अद्वितीय एवं अविस्मरणीय है। ऐसे महापुरुष की विचारधारा युगों युगों तक देश की आने वाली पीढ़ी के विचारों में समाहित हो एवं देश में सामाजिक सामानता का उदहारण बन सके। इस हेतु मान्यवर कांशीराम जी को 'भारत रत्न' की उपाधि से अलंकृत कर उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जाए। साथ ही कांशीराम जी की कर्मभूमि रही छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले का नाम कांशीराम जी के नाम से करते हुए एवं मान्यवर कांशीराम जी से जुड़ी छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाओं का सम्मान किया जाए।

जोगी ने कहा कि उन्हें पता चला है कि 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी जांजगीर जिले के दौरे पर आ रहे हैं। अत: उनसे अनुरोध है कि वे उनकी इन दो मांगों पर विचार कर जांजगीर में इसकी घोषणा करें।

ये भी पढ़ें- यूपी: उत्तर प्रदेश के इस शहर में दिखा भारत बंद का असर, कांग्रेस के इस मंत्री ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Comments
English summary
ajeet jogi write a letter to narendra modi for give bharat ratna to kashiram
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X