क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कितनी है हैदराबाद से 3 बार सांसद रह चुके असददुद्दीन ओवैसी की संपत्ति

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवारी के लिए अपना पर्चा भरा है। ओवैसी लोकसभा में लगातार चौथी बार निर्वाचित होने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। ओवैसी के घोषणा पत्र के अनुसार उनके पास 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। ओवैसी द्वारा सोमवार को दायर हलफनामे के अनुसार, उनके पास 12 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति और एक करोड़ 67 लाख रुपये मूल्य की चल संपत्ति है। इसके अलावा उनपर 9 करोड़ 30 लाख रुपये की देनदारी भी है। उनकी बीवी के नाम पर 2.75 करोड़ रुपये की देनदारी है। उनके पास दो लाख रूपये की नकद राशि है।

असददुद्दीन ओवैसी के खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं

असददुद्दीन ओवैसी के खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं

वर्ष 2017-18 के दौरान उनकी आय 10,01,080 रूपये थी। वर्ष 2016-17 में उनकी आय 13,33,250 थी। उनके खिलाफ 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन एक भी मामले में उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है। ओवैसी के पास एनपी बोर .22 पिस्टल है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये है। इसके अलावा एनपी बोर 30-60 की राइफल है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है। आपको बता दें कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एवं टीआरएस नेता विनोद कुमार उन प्रत्याशियों में शामिल हैं जिन्होंने तेलंगाना में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

ओवैसी के पास 15 करोड़ का मकान

ओवैसी के पास 15 करोड़ का मकान

ओवैसी के पास दिल्ली में एक फ्लैट और हैदराबाद के मिश्रीगंज में एक मकान है। हलफनामे के अनुसार, ओवैसी का एक मकान पुराने शहर के मैलारदेवपल्ली के शास्त्रीपुरम में है, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये हैं। इस मकान में पत्नी का शेयर 1.2 करोड़ है। अभी 3.85 करोड़ रुपये अभी एमएम कंस्ट्रक्शन्स को देना है, 1.8 लाख वर्गफीट की जमीन पर 36,250 वर्गफीट में यह मकान बनाया जा रहा है।

ओवैसी के बारे में कुछ बातें

ओवैसी के बारे में कुछ बातें

3 मई 1969 को जन्मे आईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने अपने राजनीति की शुरुआत 1994 में आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव से की। लेकिन लोकसभा में उन्हें पहली बार जीत 2004 में अपने पिता के हैदराबाद सीट से मिली। वह हैदराबाद से लगातार 3 बार सांसद रहे हैं। ओवैसी पर सांप्रदायिक होने के आरोप लगते रहे हैं। वह अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में भी रहते हैं। बात पीएम मोदी को उनके बयानों पर घेरने की हो, या कांग्रेस को खरी खोटी सुनाने की,ओवैसी ने हमेशा अपने सख्त बयानों से चर्चा में रहे हैं। ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन के एक भड़काऊ बयान ने न सिर्फ उन्हें जेल पहुंचाया, बल्कि ओवैसी के लिए भी असहज स्थिति पैदा कर दी।

Read Also- VIDEO: पर्रिकर के निधन पर देश में शोक, जश्‍न में डूबा गाजियाबाद नगर निगम, महिला डांसरों संग लगाए गए ठुमकेRead Also- VIDEO: पर्रिकर के निधन पर देश में शोक, जश्‍न में डूबा गाजियाबाद नगर निगम, महिला डांसरों संग लगाए गए ठुमके

Comments
English summary
AIMIM president Asaduddin Owaisi has assets worth Rs 13 crore.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X