क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में हुए खुलासे पर रविशंकर बोले - कांग्रेस की नीति रही कि कोई भी सौदा बिना कमीशन के न हो

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में हुए नए खुलासे को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर मंगलवार को वार किया। रविशंकन ने विपक्षी पार्टी पर हमला करते हुए कि बिना डील के सौदा और बिना कट के कोई अनुबंध कांग्रेस नेताओं की नीति नहीं है, कांग्रेस राज में बिना कमीशन के कोई डील नहीं होती थी।

ravi

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब भी आप सेना में किकबैक की बात सुनेंगे तो आपको कांग्रेस की याद आएगी। यूपीए सरकार में बिना किकबैक के कोई काम ही नहीं होता था। कोई भी डील बिना डील के नहीं होती थी।

नेताओं ने अपने लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा का "मखौल" बनाया

कांग्रेस नेतृत्व से जवाब देने की मांग करते हुए, भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि जीप घोटाले से लेकर, बोफोर्स घोटाले, पनडुब्बी घोटाले तक और कई अन्य मामलों में, कांग्रेस नेताओं ने अपने लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा का "मखौल" बनाया। सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी के नाम का उल्लेख करते हुए चॉपर डील के प्रमुख आरोपियों पर एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए रविशंकर ने कहा, जब भी आप एक सैन्य सौदे में कमबैक के बारे में सोचते हैं, तो कुछ कांग्रेसी नेताओं का ख्याल आता है।

अगस्‍ता घोटाले के मुख्‍य आरोपी ने अब लिया है इन लोगों का नाम

बता दें अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में मुख्‍य आरोपी राजीव सक्सेना ने अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी और बेटे बकुल नाथ के नामों का निदेशालय (ईडी) ने उल्लेख किया है, साथ ही कांग्रेस के अन्य नेताओं सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल के नामों को भी प्रवर्तन से पहले अपने बयानों में शामिल किया है।

कांग्रेस राज में कोई भी डील बिना डील के नहीं होती थी

बोफोर्स से लेकर सबमरीन घोटाले और अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टरों से लेकर जीप घोटाले तक, यूपीए सरकार में बिना किकबैक के कोई काम नहीं होता था। कांग्रेस राज में कोई भी डील बिना डील के नहीं होती थी। अगस्ता वेस्टलैंड डील को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा, 2010 में 3,600 करोड़ रुपये की राशि से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए वीवीआईपी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीदने की बात हुई थी। दो साल बाद 2012 में मीडिया रिपोर्ट आ गई की किकबैक हुआ है।

अब तक यूपीए के कारनामे बाहर आ रहे हैं

बीजेपी नेता रविशंकर ने मंगवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 2013 में इस मामले में सीबीआई जांच शुरू हुई। ये मामला थोड़ा पुराना है लेकिन यूपीए की विरासत खत्म नहीं होती है। हम छह साल से सत्ता में आए हैं, लेकिन अब तक यूपीए के कारनामे बाहर आ रहे हैं। जनवरी 2014 में सौदे को रद्द कर दिया गया।

"पार्टी के राजकुमार" को लोगों को जवाब देना होगा"

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और "पार्टी के राजकुमार" को लोगों को जवाब देना होगा। प्रसाद ने कहा कि 2010 में VVIPs के लिए अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीदने की बातचीत हुई थी, जिसमें 3,600 करोड़ रुपये की लागत आई थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दो साल बाद मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि इस सौदे में कमियां मिली हैं। रविशंकर ने कहा कि भाजपा मांग करती है कि कांग्रेस पार्टी इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी नहीं बनाए रखे। राष्ट्र जाग रहा है और सुन रहा है, "प्रसाद ने पूछा" जब भी एक रक्षा एजेंसी को रक्षा सौदा संदर्भित किया जाता है तो हमें हमेशा कांग्रेस नेताओं के नाम क्यों मिलते हैं "।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्‍यमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए -2 सरकार ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था, लेकिन मई 2014 में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के गठन तक कोई प्रगति नहीं हुई थी। इसके बाद मामले में गिरफ्तारी हुई।

KBC 12 में दूसरी करोड़पति बनने वाली IPS मोहिता शर्मा से पूछे गए ये प्रश्‍न, क्‍या आपको जवाब मालूम हैं?KBC 12 में दूसरी करोड़पति बनने वाली IPS मोहिता शर्मा से पूछे गए ये प्रश्‍न, क्‍या आपको जवाब मालूम हैं?

Comments
English summary
On the revelations in the AgustaWestland scam, Ravi Shankar said - Congress policy is that no deal be done without commission.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X