क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Agni-V ballistic missile: जानिए क्यों Agni-V मिसाइल का सफल परीक्षण भारत के लिए बड़े मायने रखता है

भारत ने अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, जानिए यह क्यों खास है। यह अपने लक्ष्य को 5000 किलोमीटर के दायरे में भेद सकता है।

Google Oneindia News
Agni5

Agni-V Ballistic Missile: चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच भारत ने अग्नि-V का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्ण बैलिस्टिक मिसाइल है। इसका सफल परीक्षण ओडिशा के तट पर गुरुवार को सफलतापूर्वक किया गया। इस मिसाइल को भारत के खतरनाक मिसाइल के तौर पर जाना जाता है। यह मिसाइल अफने लक्ष्य को 5000 किलोमीटर की दूरी पर भी भेद सकती है। ऐसे में यह मिसाइल तकनीकी रूप से चीन के सबसे पूर्वी इलाके को भी अपना शिकार बना सकती है।

इसे भी पढ़ें- MP news : ग्वालियर में चार पैर वाली बच्ची का जन्म, देखने वालों की उमड़ी भीड़इसे भी पढ़ें- MP news : ग्वालियर में चार पैर वाली बच्ची का जन्म, देखने वालों की उमड़ी भीड़

भारत के इस सफल परीक्षण ने नई तकनीक और उपकरण की मौजूदगी को पुख्ता तौर पर स्थापित किया है। ऐसे में इस मिसाइल ने यह साबित कर दिया है कि जरूरत पड़ने पर भारत अपने लक्ष्य की सीमा को बढ़ा सकता है। हालांकि अभी तक इस मिसाइल को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि क्या इस मिसाइल का रात्रि परीक्षण भी किया जाएगा। इस मिसाइल को गुरुवार की शाम 5.30 बजे ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से किया गया था। इस मिसाइल तीन चरण में सॉलिड फ्यूल इंजिन का इस्तेमाल करती है, यह सटीकता के मामले में काफी ऊपर है।

गौर करने वाली बात है कि डीआरडीओ लंबे समय से मल्टिपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटबल री-एंट्री वेहिकल का परीक्षण अग्नि मिसाइल के लिए कर रहा है। MIRV पेलोड मुख्य तौर एक मिसाइल में 6-8 न्यूक्लियर वॉरहेड ले जा सकती है, सभी वॉरहेड अलग-अलग लक्ष्य को भेद सकती हैं। मौजूदा सिंगल वॉरहेड अग्नि-V चीन के लिहाज से भारत के लिए काफी मददगार साबित होगी। यह चीन के डॉन्ग फेन्ग-41 को चुनौती दे सकती है। हालांकि चीन के डॉन्ग फेंग-41 की क्षमता 12000-15000 किलोमीटर, जोकि भारत के किसी भी शहर को अपना निशाना बना सकता है। जिस तरह से भारत और चीन के सैनिकों के बीच तवांग में भिड़ंत हुई उसके कुछ ही दिन के भीतर भारत ने यह टेस्ट करके एक संदेश देने की कोशिश की है।

भारत के मौजूदा अग्नि IV की बात करें तो यह 4000 किलोमीटर के दायरे में लक्ष्य को भेद सकती है। वहीं अग्नि-3 3000 किलोमीटर के लक्ष्य को भेद सकती है, अग्नि-2 2000 किलोमीटर के लक्ष्य को भेद सकती है। जून माह में भारत ने अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था, जिसने भारत की सैन्य ताकत को मजबूत करने का काम किया था। भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमता को पिछले कुछ सालों में बढ़ा रहा है। पिछले कुछ सालों में भारत ने कई मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

Comments
English summary
Agni-V ballistic missile successful trial by India here is why it is a strategic and significant move.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X