क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP सांसद के 'दूध में सोना' वाले बयान के बाद गाय लेकर गोल्‍ड लोन लेने पहुंचा शख्‍स

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल से लोकसभा सांसद और बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के इस बयान 'गाय के दूध में सोना होता है' के बाद एक शख्‍स अपनी दो गायों को लेकर मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की एक ब्रांच पहुंच गया। वो अपनी गायों के बदले गोल्‍ड लोन लेना चाहता था। उसका मानना है कि अगर गाय के दूध में सोना होता है तो उसे गायों के बदले गोल्‍ड लोन मिलना चाहिए।

BJP सांसद के दूध में सोना वाले बयान के बाद गाय लेकर गोल्‍ड लोन लेने पहुंचा शख्‍स

एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में शख्‍स ने कहा कि मैं गोल्ड लोन के लिए यहां आया हूं और इसलिए मैं अपनी गायों को अपने साथ लाया हूं। मैंने सुना है कि गाय के दूध में सोना होता है। मेरा परिवार इन गायों पर निर्भर करता है। मेरे पास 20 गायें हैं और अगर मुझे कर्ज मिल जाए तो मैं अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकूंगा।

क्‍या कहा था दिलीप घोष ने

दिलीप घोष पश्चिम बंगाल के बर्दवान में गोपाल अष्टमी कार्यक्रम में दिये अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गये हैं। घोष ने कहा, 'जो लोग समाज के बौद्धिक वर्ग से संबंध रखते हैं और सड़क किनारे बीफ़ खाते हैं, वे गाय ही क्यों खाते हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे कुत्ते का मांस भी खाएं। यह सेहत के लिये अच्छा होता है।'

घोष यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोग दूसरे पशुओं का भी मांस खाएं, कौन उन्हें रोक रहा है? लेकिन वे अपने घर पर खाएं। घोष ने आगे कहा, 'गाय हमारी माता है और हम गाय की हत्या को असामाजिक काम के रूप में देखते हैं।' उन्होंने कहा कि हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई हमारी माँ की हत्या करे। विदेशी कुत्तों के मल को साफ करने को लेकर घोष ने कहा कि यह महा अपराध है।

50 लाख रुपए कीमत का सांप जब्‍त, सेक्‍स पावर बढ़ाने और तांत्रिक शक्तियों के लिए होती है डिमांड50 लाख रुपए कीमत का सांप जब्‍त, सेक्‍स पावर बढ़ाने और तांत्रिक शक्तियों के लिए होती है डिमांड

घोष ने कार्यक्रम में दावा किया कि देसी गाय के दूध में सोना होता है और इसीलिये इसका रंग सोने जैसा होता है। देसी और विदेशी गाय की तुलना करते हुए घोष ने यह भी 'ज्ञान' दिया कि कौन सी गाय को मां कहना चाहिए और कौन सी गाय को आंटी। घोष ने कहा कि केवल देसी गाय ही हमारी मां है जबकि विदेशी गाय आंटी जैसी हैं।

Comments
English summary
A man in West Bengal's Dankuni area reached a branch of Manappuram Finance Limited in the hope of securing a gold loan against two cows. He hoped to get the loan after hearing that cow milk contains gold in it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X