क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2019 Lok Sabha Elections: प्रिया दत्त से नाराज कांग्रेस हाईकमान, नगमा को मिल सकता है मौका

Google Oneindia News

Recommended Video

Loksabha Election 2019 : Priya Dutta से नाराज Congress, Nagma को मिल सकता है मौका | वनइंडिया हिंदी

मुंबई। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मुंबई में एक बड़ा बदलाव कर सकती है, मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक मुंबई के उत्तर-मध्य सीट से 2019 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रिया दत्त की जगह फिल्म अभिनेत्री नगमा को उतार सकती है जिसके पीछे बहुत बड़ा कारण प्रिया दत्त की निष्क्रियता है और इसी वजह से कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता दिवंगत अभिनेता-नेता सुनील की दत्त की बेटी प्रिया दत्त से नाराज चल रहे हैं और इसी कारण ही प्रिया दत्ता को पार्टी के सचिव पद से भी हटाया गया है। इन कयासों को बल इसलिए मिला क्योंकि रविवार को सांताक्रूज में पार्टी की उत्तर मध्य जिले की मीटिंग के दौरान नगमा उपस्थित रहीं और उन्होंने बड़े उत्साह के साथ मीटिंग में सक्रियता दिखाईं।

प्रिया दत्त की जगह नगमा हो सकती हैं कांग्रेसी चेहरा

प्रिया दत्त की जगह नगमा हो सकती हैं कांग्रेसी चेहरा

गौरतलब है कि नगमा ने जब से पार्टी ज्वाइन की हैं, तब से ही वो यूपी, राजस्थान और कर्नाटक के कई हिस्सों में रोड-शो कर चुकी हैं, वैसे इस बारे में अभी कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन जिस तरह से प्रिया दत्त को पार्टी सचिव पद से हटाया गया है उससे यही लगता है उनको लेकर पार्टी में चीजें सही है। आपको बता दें कि मुंबई के उत्तर-मध्य सीट से प्रिया दत्त ने साल 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीता था।

यह भी पढ़ें: देश के मुस्लिम राम के वंशज बाबर के नहीं, मंदिर बनाने में करें मदद: गिरिराज सिंहयह भी पढ़ें: देश के मुस्लिम राम के वंशज बाबर के नहीं, मंदिर बनाने में करें मदद: गिरिराज सिंह

नगमा पर कांग्रेस को काफी भरोसा!

नगमा पर कांग्रेस को काफी भरोसा!

वैसे नगमा के लेकर यह भी कहा जा रहा है कि अगर नगमा को उत्तर-मध्य सीट से टिकट नहीं मिलता है तो हो सकता है कि पार्टी उनको उत्तर पश्चिम सीट से चुनावी दंगल में उतार दें। मालूम हो कि फिल्म अभिनेत्री नगमा जम्मू-कश्मीर और पुड्डुचेरी में ऑल इंडिया महिला कांग्रेस (एआईएमसी) की सचिव हैं।

पार्टी के प्रोटोकॉल के कारण मीटिंग नें शामिल हुईं नगमा

पार्टी के प्रोटोकॉल के कारण मीटिंग नें शामिल हुईं नगमा

हालांकि नगमा ने इस बारे में कहा कि पार्टी के प्रोटोकॉल के कारण वह रविवार की मीटिंग शामिल हुई थीं। उन्होंने कहा कि एआईएमसी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को उस निर्वाचन क्षेत्र की मीटिंग में शामिल होना होता है जहां वह रहते हैं। मैं मुंबई उत्तर मध्य में रहती हूं और यहीं से मैं वोट करती हूं इसलिए यहां की मीटिंग में थी। इससे पहले नगमा ने 2014 का चुनाव यूपी की मेरठ सीट से लड़ा था लेकिन हार गई थीं।

प्रिया दत्त ने जिम्मेदारी नहीं निभाई!

प्रिया दत्त ने जिम्मेदारी नहीं निभाई!

उधर प्रिया दत्त को अचानक पद से हटाए जाने पर उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की। 2014 में चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें पार्टी में सचिव और मीडिया प्रभारी बनाया था, लेकिन प्रिया अपनी इस जिम्मेदारी के साथ न्याय नहीं कर पाईं यही नहीं वो पिछले महीने पार्टी द्वारा बुलाए भारत बंद के दौरान भी नजर नहीं आई थीं।

यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती आज, राजघाट पहुंच PM मोदी-राहुल ने दी श्रद्धांजलियह भी पढ़ें: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती आज, राजघाट पहुंच PM मोदी-राहुल ने दी श्रद्धांजलि

Comments
English summary
Nagma’s presence at key party meeting following Priya Dutt’s dismissal from AICC suggests she will be fielded from Mumbai North Central, say Cong insiders.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X