क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस एक्‍ट्रेस के साथ हुआ फ्रॉड, Paytm केवाईसी के लिए आए लिंक पर किया क्‍लिक तो खाते से उड़े 27 हजार

Google Oneindia News

मुंबई। ऑनलाइन लेनदेन का इस्तेमाल जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे वैसे इसमें फ्रॉड के नए मामले भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है बॉलीवुड से। अभिनेत्री मृणाल देशराज के बैंक अकाउंट से 27 हजार रुपये का फर्जीवाडा हुआ है। अभिनेत्री के साथ ये घटना ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए हुई है। घटना 25 फरवरी का है। मृणाल के Paytm में कुछ गड़बड़ी हो गई थी। जिसके बाद उन्‍होंने पेटीएम सपोर्ट को मैसेज किया कि मुझे किसी ने KYC प्रोसेस के लिए फोन नहीं किया और मेरा 2500 अमाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। बस उसी केवाईसी के नाम पर उनके साथ किसी ने ऑनलाइन फ्रॉड कर दिया। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

मृणाल देशराज ने बताया क्‍या है पूरा मामला

मृणाल देशराज ने बताया क्‍या है पूरा मामला

मृणाल देशराज ने स्पॉटबॉय से बातचीत करते हुए कहा कि मामला 25 फरवरी का है। मेरे पेटीएम में कुछ गड़बड़ हो गई थे और पेमेंट नहीं हो रही थी। उन्होंने बताया कि मैं जब भी ट्रांजेक्शन करती तो मुझे केवाईसी के लिए मैसेज आता। मैं पेटीएम ज्यादा इस्तेमाल करती हूं, इसलिए मैंने पेटीएम सपोर्ट को मैसेज किया कि मुझे किसी ने केवाईसी प्रोसेस के लिए फोन नहीं किया और मेरा 2500 अमाउंट ब्लॉक कर दिया गया है, जिसका मैं इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रही हूं।

पहले कटे 758 रुपए, बाद में बैंक से उड़ गए 27 हजार

पहले कटे 758 रुपए, बाद में बैंक से उड़ गए 27 हजार

उन्होंने आगे बताया बताया कि मेरे इस मैसेज के बाद मुझे पेटीएम की तरफ से कई कॉल आया और मेरे से पेटीएम में केवाईसी करने के लिए कहा। उन्होंने इसके लिए मुझे एक लिंक भी भेजा। मृणाल ने बताया कि मैंने उसी लिंक पर क्लिक किया और मेरे पेटीएम वॉलेट से 758 रुपये चले गए। मैंने उसी नंबर पर फिर से फोन किया और उन्होंने फिर एक लिंक भेजते हुए कहा कि जो पैसे कटे हैं वो वापस आ जाएंगे और थोड़ी देर बाद मेरे बैंक अकाउंट से 27 हजार रुपये निकाल लिए गए।

ट्रू कॉलर पर दिखा Paytm का नंबर

ट्रू कॉलर पर दिखा Paytm का नंबर

टीवी एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैने जामतारा शो देखा था और मैं इसके लिए सचेत थी कि ऐसी कॉल आ सकती है। मैं पेटीएम सपोर्ट को मैसेज कर रही थी तो मुझे तुरंत कैसे कॉल आई। ट्रू कॉलर पर भी ये नंबर पेटीएम के नाम से दिख रहा था इसलिए मुझे लगा कि ये कॉल असली होगी।' इस हादसे के बाद मृणाल देशराज ने बैंक और पुलिस से इसकी शिकायत की है। एक्ट्रेस ने कहा, 'बैंक और पलिस ने मुझे कहा कि क्योंकि ये मेरी गलती थी। मैंने ही उस लिंक पर क्लिक किया था। इसलिए मुझे पैसे वापस नहीं मिलेंगे। अब देखते हैं आगे क्या होता है। मेरा उद्देश्य इस हादसे को सबके सामने लाना था, जिससे लोग सतर्क रहें। ये मेहनत की कमाई थी और मैं ठगा हुआ महसूस कर रही हूं।'

दुनिया की आखिरी सफेद मादा जिराफ और उसके बच्‍चे को शिकारियों ने मार डाला, धरती पर बचा सिर्फ एक वो भी नरदुनिया की आखिरी सफेद मादा जिराफ और उसके बच्‍चे को शिकारियों ने मार डाला, धरती पर बचा सिर्फ एक वो भी नर

Comments
English summary
Actress Mreenal Deshraj falls victim of online banking fraud, losses Rs 27K from Bank account.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X