क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस एक्टर ने लगाया आरोप- मुस्लिम पड़ोसियों ने हमें नहीं मनाने दी दिवाली, दीये जलाने से रोका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर में दिवाली की धूम के बीच फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के सह स्वामित्व वाले फर्म एक्सेल एंटरटेनमेंट में काम करने वाले एक्टर विश्व भानु ने अपने पड़ोसियों पर बड़ा आरोप लगाया है। एक्टर विश्व भानु ने सोशल मीडिया पर शिकायत करते हुए लिखा कि वे मुस्लिम सोसाइटी में रहते हैं और उन्हें दिवाली नहीं मनाने दी जा रही है।

मुस्लिम पड़ोसियों ने दिवाली मनाने से रोका- एक्टर

मुस्लिम पड़ोसियों ने दिवाली मनाने से रोका- एक्टर

मूलत: पटना से आने वाले भानु मुंबई में रहते हैं। फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके मुस्लिम पड़ोसियों ने पिछले साल की तरह, इस साल भी दिवाली मनाने को लेकर बहस की। भानु ने लिखा, 'मैं मुंबई मलाड मालवानी में एक मुस्लिम सोसाइटी में रहता हूं, पिछले साल की तरह इस साल भी इस सोसाइटी के लोग मेरी पत्नी के साथ दिवाली पर दीप जलाने और रंगोली बनाने को लेकर बहस करने लगे।'

उन्होंने लाइट्स तोड़ दी- विश्व भानु

एक्टर ने पोस्ट में आगे लिखा, 'वे लोग मेरी पत्नी को घर के बाहर गेट पर रंगोली बनाने और दीप जलाने से रोक रहे थे। उन्होंने लाइट्स तोड़ दी और भीड़ ने मुझे वहां से बाकी लाइट्स हटाने को मजबूर किया।' भानु ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्विटर पर भी यही शिकायत की है। एक ट्वीट के रिप्लाई में उन्होंने लिखा कि फिलहाल मैंने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी है और उन्होंने ही मुझे पीएम को ट्वीट करने को कहा।

ट्वीट में पीएम मोदी को किया टैग

ट्वीट में पीएम मोदी को किया टैग

एक्टर ने लिखा कि पीएम मोदी और पुलिस तो जो करेंगे, वो पता लगेगा लेकिन मेरी दिवाली तो खराब हो गई। भानु के इस ट्वीट पर ढेरों रिएक्शन्स आ रहे हैं। 1600 से ज्यादा लोग इस ट्वीट को रीट्वीट कर चुके हैं और कई लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में करने की सलाह दी है। वहीं, फेसबुक पर भी भानु के पोस्ट पर 631 कमेंट आ चुके हैं और 1.9 हजार बार इसे शेयर किया जा चुका है। भानु अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 के अलावा मर्दानी और रघु रेमो में काम कर चुके हैं। फिलहाल, भानु के मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Comments
English summary
actor vishwa bhanu accuses muslim neighbours not allowing him to celebrate diwali
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X