क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

युवराज सिंह के पिता योगराज पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले-'पकड़कर इसको मारना चाहिए'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। किसान आंदोलन(farmers protest) के दौरान क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh)ने एक विवादास्पद बयान दिया है। जिसके बाद उनके बायन की आलोचना हो रही है। युवराज ने भी पिता के बयान पर माफी मांगी है। इसी बीच एक्टर मुकेश खन्ना ने योगराज पर जबरदस्त निशाना साधा है। बयान को लेकर भड़के मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna ने योगराज को पीटने तक के लिए कह दिया।

'मैं इनका ‘शख्स' कहकर अपमान नहीं करना चाहता था'

'मैं इनका ‘शख्स' कहकर अपमान नहीं करना चाहता था'

एक्टर मुकेश खन्ना ने युवराज के पिता योगराज सिंह के बयान को लेकर कहा- ‘एक शख्स है जिसका नाम है-योगराज सिंह। मैं इनका ‘शख्स' कहकर अपमान नहीं करना चाहता था क्योंकि ये हमारे हरदिल अजीज क्रिकेटर युवराज सिंह के फादर हैं। पर उन्होंने हमारे लोगों का अपमान जिस अंदाज में किया है, इस वजह से उन्हें और बुरी तरह से संबोधित किया जाना चाहिए। ये उसके हकदार हैं।

हिदुओं को इसे पकड़-पकड़ कर मारना चाहिए...

हिदुओं को इसे पकड़-पकड़ कर मारना चाहिए...

मुकेश खन्ना यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि, बहुत से लोग उनके खिलाफ बोल चुके हैं, इनको बहुत लोग मारना चाहते हैं। इन्होंने हिंदुओं के लिए बुरा बोला है.... हर किसी को पता है कि हिंदु उनके भाई ही हैं। सरदार भाई भी ये जानते हैं। ये शख्स अपमान कर रहा है। हिदुओं को इसे पकड़-पकड़ कर मारना चाहिए... पर हिंदुस्तान के लोगों ने सहिष्णुता दिखाई है। कैसी-कैसी चीजें टीवी में दिखाई जाती हैं। हिंदुओं में ऐसा होता है वैसा होता है...इतने करोड़ देवी देवता हैं।

किसान आंदोलन के समय दिया बयान

किसान आंदोलन के समय दिया बयान

एक्टर मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'मैं पहले भी कह चुका हूं और फिर से कहना चाहूंगा- हिंदू धर्म हाथी है। हाथी चलता रहता है अपनी शान से...आप लोग भौंकते रहते हो उसके पीछे जाकर? हो सकता है कि शराब के नशे में ये शख्स बोल गए हों।उन्हें अपने लड़के युवराज की इमेज का भी ख्याल ना रहा...युवराज ने भी कितने अच्छे से कहा कि मैं उनके बयान का पक्षधर नहीं हूं। बता दें कि, अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने किसान आंदोलन में पहुंचकर बेहद भड़काऊ भाषण दिया था।

पिता के बयान से युवराज ने किया किनारा

पिता के बयान से युवराज ने किया किनारा

कथित तौर पर हिंदुओं को लेकर पंजाबी में दिए गए इस भाषण के दौरान उन्होंने हिंदुओं के लिए 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल किया था।उन्होंने कहा था, 'ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की'।इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया था। पिता के बयान पर युवराज सिंह पोस्ट लिखकर कहा था कि, 'एक भारतीय होने के नाते मैं अपने पिता योगराज सिंह द्वारा दिए गए बयान से बेहद आहत और दुखी हूं। मैं यहां ये साफ करना चाहता हूं कि ये उनका खुद का बयान है। मेरी विचारधारा उस तरह की नहीं है।

जब घायल हुआ King Cobra सांप, ITBP के जवानों ने ऐसे बचाई जान, देखिए Videoजब घायल हुआ King Cobra सांप, ITBP के जवानों ने ऐसे बचाई जान, देखिए Video

Comments
English summary
actor Mukesh Khanna attack's on Yograj Singh over his statement on hindus during farmers protest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X