Opinion Poll: तमिलनाडु में बन सकती है कांग्रेस-डीएमके की सरकार, जानिए क्या होगा BJP का हाल
चेन्नई। तमिनाडु विधानसभा चुनाव में अब गिनती के दिन बचे हैं। यहां विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं और सभी सीटों पर एक चरण में ही 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे 2 मई को आएंगे। इस चुनाव में कांग्रेस ने डीएके संग हाथ मिला लिया है तो वहीं बीजेपी और एआईएडीएमके एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। कमल हासन की पार्टी अपने दम पर इस बार चुनावी मैदान में है। चुनाव से ठीक पहले एबीपी न्यूज ने C- Voter के साथ मिलकर सर्वे किया है और जानने की कोशिश की है कि आखिर जनता के मन में क्या है। जानिए क्या कहता है ओपिनियन पोल। आपको बता दें कि तमिलनाडु में बहुत का आंकड़ा 118 है।

सर्वे में इस पार्टी को मिलती दिख रही है इतनी सीटें
यूपीए-
(DMK+कांग्रेस+अन्य)-
173
से
181
सीटें
एनडीए-
(AIADMK+बीजेपी+अन्य)-
45
से
53
सीटें
एमएनएम-
एक
से
पांच
सीटें
एएमएमके-
एक
से
पांच
सीटें
अन्य-
0
से
चार
सीटें
किसे कितने वोट शेयर
UPA
को
46
फीसदी
वोट
शेयर
एनडीए
को
34.6
फीसदी
वोट
शेयर
कमल
हासन
की
पार्टी
को
4.4
फीसदी
वोट
शेयर
एएमएमके
करे
3.6
फीसदी
वोट
शेयर
अन्य
के
हिस्से
11.4
फीसदी
वोट
शेयर
काम
करने
वाली
सरकार
को
हटाना
चाह
रही
है
BJP,
सभी
दल
करें
NCT
Bill
का
विरोध:
संजय
सिंह