क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आसरा शेल्टर होम: संचालिका मनीषा दयाल गिरफ्तार, बिहार के कई रसूखदार लोगों की है करीबी

Google Oneindia News

पटना: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस के बाद बिहार में शेल्टर होम संचालकों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। अब मुजफ्फरपुर के बाद पटना के शेल्टर होम पर भी सवाल उठने लगे हैं और आसरा शेल्टर होम में दो मौतों के बाद पुलिस ने शेल्टर होम चलाने वाले एनजीओ अनुमाया के निदेशक चिरंतन कुमार और कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल को सोमवार को गिरफ्तार किया था, मनीषा दयाल एक पूर्व मॉडल है।

ये भी पढ़ें: JNU छात्र उमर खालिद पर हमले के केस में मिले अहम सुराग, CCTV में दिखा संदिग्ध

मनीषा दयाल कानून के शिकंजे में

मनीषा दयाल कानून के शिकंजे में

दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में दोनों आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड मिल गई है जहां इनसे पूछताछ की जाएगी। मनीषा दयाल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं जिनके आधार पर ये अंदाजा लगाया गया कि इस महिला की पहुंच बड़े-बड़े लोगों तक है। जबकि जेडीयू नेता श्याम रजक ने अपनी तस्वीर के बाबत सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने शेल्टर होम के एक कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत थी।

कई नेताओं के साथ मनीषा की तस्वीर

कई नेताओं के साथ मनीषा की तस्वीर

यहीं नहीं, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के साथ भी मनीषा की तस्वीर वायरल हो रही थी। खुद को एनजीओ अनुमाया ह्यूमन रिसॉर्स फाउंडेशन का डायरेक्टर बताने वाली मनीषा दयाल पूर्व मॉडल रह चुकी है। जबकि कई नेताओं के साथ मनीषा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर खासा सक्रीय रहने वाली मनीषा दयाल का दावा है कि उसने महिलाओं के उत्थान के लिए कई कार्य किए हैं। मनीषा अपने पिता को सुपरहीरो मानती हैं। मनीषा को बिहार की आयरन लेडी भी कहा जाता है।

आसरा शेल्टर होम की 2 महिलाओं की मौत

आसरा शेल्टर होम की 2 महिलाओं की मौत

बता दें कि पटना शेल्टर होम में एक लड़की समेत दो महिलाओं को 10-11 अगस्त की शाम पीएमसीएच लाया गया था। लेकिन यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। लड़की की उम्र 17 और महिला की उम्र 40 साल थी। अस्पताल का कहना था कि दोनों को शुक्रवार रात जब लाया गया, वो मरी हुई थीं। पुलिस को इस मामले की जानकारी 36 घंटे बाद दी गई। वहीं, सवाल ये भी उठ रहा है कि 10 अगस्त से जांच चलने के बावजूद किसी के बीमार होने की बात सामने क्यों नहीं आई?

ये भी पढ़ें: ओपिनियन पोल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार कर सकती है बहुमत का आंकड़ा, जानें कौन CM की पहली पसंद?

Comments
English summary
Aasra Home Case: owner Manisha Dayal has been arrested, strong political connection started new debate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X