क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोविड-19: आरोग्य सेतु एप का डाटा 180 दिन में डिलीट कर देगी सरकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आरोग्य सेतु एप को लेकर जारी विवाद के बीच सोमवार को केंद्र सरकार ने दिशा-निर्देष जारी किए हैं। ये एक तरह से आरोग्य सेतु डाटा ऐसेस एंड नॉलेज शेयरिंग प्रोटोकॉल है, जिसे उपयोगकर्ताओं की जानकारी (डाटा) के प्रसंस्करण को लेकर जारी किया गया है। नए नियमों के तहत 180 दिनों से अधिक डाटा के भंडारण पर रोक लगाई गई है। यानी इस एप का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की निजी जानकारियां 180 दिन में डिलीट कर दी जाएंगी।

aarogya setu app, aarogya setu, coronavirus, covid-19, covid19, indian government, government, आरोग्य सेतु एप, आरोग्य सेतु, कोरोना वायरस, कोविड-19, कोविड19, भारत सरकार, सरकार

इन निजी जानकारियों में उपयोग करने वाले का मोबाइल नंबर और लोकेशन जैसी जानकारी शामिल हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार, 180 दिन की गणना उस दिन से की जाएगी, जिस दिन उसे यूजर ने एप में डाला है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि एप के यूजर के डाटा का इस्तेमाल केवल स्वास्थ्य के उद्देश्य के लिए ही किया जाएगा। 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक इस प्रोटोकॉल को इलेक्ट्रानिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जारी किया है।

इसमें कहा गया है, 'एनआईसी (नेशनल इंफार्मेटिक्स सेंटर) केवल उसी तरह की जानकारी को कलेक्ट करेगा, जो कि उचित स्वास्थ्य प्रतिक्रिया देने के लिए जरूरी होगी। इस तरह के डाटा का इस्तेमाल केवल उचित स्वास्थ्य प्रतिक्रियाओं को लागू करने और उन प्रतिक्रियाओं में सुधार करने के लिए किया जाएगा।'

साथ ही उपयोगकर्ताओं के लिए ये प्रावधान किया गया है कि वह आरोग्य सेतु से संबंधित जानकारियों को हटाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं। इस तरह के अनुरोध पर 30 दिन के भीतर अमल किया जाएगा। वहीं नए प्रावधान केवल संपर्क, जनसांख्यिकीय, स्व-मूल्यांकन और कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों या उन लोगों के स्थान डाटा का संग्रह करने की अनुमति देते हैं, जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हों।

अभी की प्राइवेसी पॉलसी एप को किसी मरीज के स्वस्थ्य होने के 60 दिन बाद तक डाटा को सुरक्षित रखने की इजाजत देती है। जबकि अन्य लोगों के मामले में उनकी निजी जानकारियां 45 बाद ही डिलीट कर दी जाएंगी। वहीं सोमवार को जारी प्रोटोकॉल के बाद से सरकार को 180 दिन तक ये जानकारियां रखने का अधिकार मिल गया है। नए प्रोटोकॉल में कहा गया है कि डाटा को भारत सरकार और उन सभी एजंसियों के साथ साझा किया जा सकता है, जिनको इस डाटा तक पहुंच बनाने की इजाजात है।

ये एजेंसियां डाटा का उपयोग केवल उन्हीं उद्देश्यों के लिए कर सकती हैं, जिसके लिए उसे शेयर किया गया है। इसके 180 दिन बाद डाटा को डिलीट करना होगा। देश में अबतक 9.82 करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड किया है।

आरोग्य सेतु ऐप ने अब तक 1.4 लाख लोगों को दी कोरोना से बचने की चेतावनी

Comments
English summary
aarogya setu app data only for health needs to be deleted in 180 days coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X