आज का मंत्रः किसी मुसीबत से निकलने का मंत्र
नई दिल्लीः कई बार देखा जाता है कि लोग न चाहते हुए मुसीबतों में पड़ जाते हैं और उससे बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिलता है। आज हम आपके लिए लाए हैं मुसीबत से बाहर निकलने का मंत्र। ज्योतिषियों का कहना है कि अगर आप कुसी मुसीबत में फंसते हैं तो आपको न चाहते हुए भी मौत का भय सताने लगता है, इसके लिए आप मंत्र का जाप करना शुरू कर दें।

मुसीबत से बाहर निकलने का मंत्र
मुसीबत से बाहर निकलने के लिए करें इस मंत्र का जाप- ॐ ह्रौं जूँ सः।।
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्
मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥

लक्ष्मी जी की कृपा पाने का मंत्र-
लक्ष्मी जी की कृपा पाने का मंत्र- चन्दनस्य महत्पुण्यम् पवित्र् पापनाशनम् आपदां हरते नित्यम् लक्ष्मी तिष्ठतु सर्वदा। इस मंत्र का जाप करना बेहद आसान है। इसे चंदन मंत्र का जाता है। संध्याकाल में उत्तर की ओर मुख करके लगातार 7 दिन तक प्रत्येक दिन 3 बार इस मंत्र का जाप करें।

बुरी आदतों को छोड़ने के लिए इस मंत्र का इस्तेमाल किया जाता है
बुरी आदतों को छोड़ने के लिए इस मंत्र का इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा बुरी आदतों को छोड़ने के लिए इस मंत्र का इस्तेमाल किया जाता है-ते वाष्प वारि परिपूर्ण लोचनम् मारुतिं नमत रक्षसान्तकम्। इस मंत्र का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। ज्योतिषियों का कहना है कि अगर कोई सच्चे मन से इस मंत्र का इस्तेमाल करता है तो असर होता है।

बॉस को खुश करने का मंत्र
अपने बॉस को खुश करने का मंत्र इसके लिए अलावा अगर आप चाहते हैं कि आपका बॉस आपसे खुश रहे तो इस मंत्र का जाप किया जाता है। अपने बॉस को खुश करने का मंत्र है- एलालवंग संयुक्तम् ताम्बूलं प्रतिगृह्मताम्। ज्योतिषियों का दावा है कि अगर आप इस मंत्र का जाप करते हैं तो आपके अधिकारी आपसे खुश होंगे। इस मंत्र का जाप करना बेहद आसान है।

शनिदेव को खुश करने का मंत्र-
शनिदेव को खुश करने का मंत्र- ऊं ऐं ह्रीं क्लीं शं शनैश्चराय नम:। इस मंत्र का जाप करके आप शनिदेव को खुश कर सकते हैं। कहा जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से शनिदेव खुश होते हैं। शनि से जुड़ी बाधा दूर करने के लिए शनि मंत्र का प्रयोग किया जाता है। इस मंत्र को शनिवार के दिन से शुरु कर 9 दिन तक 9 बार जाप करने से शनि की दशा शांत होती है। ज्योतिषी दावा करते हैं कि शनिदेव के इस मंत्र का जाप करने से शनिदेव खुश हो जाते हैं।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!