क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video देखिए निजामुद्दीन में मरकज इमारत में लॉकडाउन की कैसे उड़ाई गई धज्जियां

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खौफ के बीच देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से सभी 2000 से ज्यादा जमातियों को बुधवार की सुबह बाहर निकाला गया। धार्मिक आयोजन के लिए देश-विदेश से आए इन लोगों में करीब 180 के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तब्लीगी जमात के लोगों के देशभर के अलग-अलग हिस्सों में जाने की वजह से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में 386 मामले सामने आ चुके हैं और आशंका जताई जा रही है कि ये मामले और बढ़ सकते हैं।

corona

इस मामले में अब केंद्र सरकार ने तब्लीगी जमात के सदस्यों पर सख्ती दिखाई है। वहीं अब दिल्ली पुलिस ने एक विडियो जारी किया हैं ये वीडियो 26 मार्च का निजामुद्दीन में मरकज इमारत का हैं। जिसको देखकर आप खुद हकीकत से रुबरु हो जाएंगे।

दिल्ली पुलिस ने जारी किया हैं ये वीडियो

बता दें दिल्ली पुलिस ने वीडियो जारी किया है वो देश भर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान 26 मार्च का हैं। जिसमें साफ दिख रहा हैं कि एक ही हाल में बड़ी संख्‍या में लोग एक साथ कोरोना संक्रमण के खौफ के ब‍िना एक साथ रह रहे थे। वो लॉकडान की धज्जियां उड़ाते हुए एक ही कमरे में बिलकुल नजदीक में बिछे हुए बिस्‍तरों पर कुछ आराम करते नजर आ रहे हैं तो कुछ इधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं। ऐसा करके उन्‍होंने लॉकडाउन का उलंघन करते हुए सोशल डिस्‍टेंनसिंगकी धज्जियां उड़ाते हुए कोविड 19 के संक्रमण के खतरें को बढ़ाने में भागीदार बने हैं।

राज्यों को दिए गए हैं ये निर्देश

राज्यों को दिए गए हैं ये निर्देश

गौरतलब हैं कि बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने राज्यों के सभी मुख्य सचिवों, पुलिस प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। जिसमें तब्लीगी जमात के सदस्यों से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की आशंका को लेकर राज्यों को संवेदनशील रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा तबलीगी जमात में शामिल लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग युद्ध स्तर पर करने को कहा गया है। ऐसी जानकरी मिली है कि तब्लीगी जमात में भाग लेने वाले विदेशियों ने वीजा शर्तों का उल्लंघन किया है। ऐसे लोगों और और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ वीजा की शर्त के उल्लंघन के लिए कार्रवाई शुरू करने के लिए भी प्रशासन को कहा गया है।

हापुड़ में 16 लोगों को किया क्वारंटाइन, 9 थाईलैंड नागरिक

हापुड़ में 16 लोगों को किया क्वारंटाइन, 9 थाईलैंड नागरिक

बता दें दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीग-ए-जमात में शामिल लोग हापुड़ में भी मिले हैं। मंगलवार की देर रात हापुड़ पुलिस ने पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के हावल गांव स्थित मस्जिद से 16 जमातियों को पकड़कर को क्वारंटाइन किया है। साथ ही पुलिस ने एक ग्राम प्रधान और एक मौलवी पर एफआईआर दर्ज की है। इन पर जमातियों की जानकारी छिपाने का आरोप है।

Comments
English summary
A video inside Nizamuddin Markaz surfaced, see what is the reality
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X