क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पकड़ी गई साल की सबसे बड़ी स्मगलिंग, जेटपंप में मिला 33 किलो सोना

Google Oneindia News

बेंगलूरू। केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने 33 किलो सोना बरामद किया है। कस्टम अधिकारियों के बुधवार को उस समय होश उड़ गए जब उन्हें एक जेटपंप के इंजन में नौ करोड़ से अधिक कीमत का सोना मिला। यह इस साल पकड़ी गई सबसे बड़ी गोल्ड स्मलिंग है। बेंगलुरु कस्टम्स अधिकारियों के पास एक पुख्ता जानकारी थी कि शहर में भारी मात्रा में सोने की तस्करी एक एयर कार्गो के जरिए की जानी है।

पंप के अंदर के हिस्सों को निकाल कर सोने से भरा

पंप के अंदर के हिस्सों को निकाल कर सोने से भरा

जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सर्च काफी कड़ी कर दी थी। सर्च के दौरान पुलिस को एक जेट पंप मिला था। जब बंद पैकेट को खोलकर देखा गया तो पंप के अंदर के हिस्सों को निकाल कर सोने से भर दिया गया था। जिसके अंदर 33 किलो सोना छिपाकर रखा गया था, जिसकी बाजार में कीमत 9.4 करोड़ रुपये है।

पंप में सोना पिघलाकर भरा गया

पंप में सोना पिघलाकर भरा गया

एक सूत्रों के मुताबिक, पम्प के भीतर 22 कैरट सोना पिघलाकर भरा गया है। इसके पहले इसे पेंट कर दिया गया ताकि यह जांच के वक्त स्कैनिंग मशीन की पकड़ में न आ सके। सूत्रों का कहना है कि ऐसा अंदेशा है कि इसके पीछे केरल से जुड़े तस्कर हैं जिनका खाड़ी और बेंगलुरू में भी मजबूत आधार है। कस्टम अधिकारी ने बताया, 'ये गैंग्स दुबई में सोने की दुकाने चलाते हैं जहां कुशल स्वर्णकार सोने को पिघलाकर उसे घरेलू सामग्री जैसे कि वाटर हीटर रॉड, माइक्रोवेव आदि में बदल देते हैं।'

सोने पर किसी ने दावा नहीं किया

सोने पर किसी ने दावा नहीं किया

कस्टम अधिकारी गैंग के भारतीय एड्रेस खोजने में लगे हुए हैं। वहीं पुलिस भेजने वालों का भी पता लगाने की कोशिश कर ही है। अभी तक इस मामले एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। कस्टम विभाग ने इस मामले को राजस्व खुफिया निदेशालय को भेज दिया है। इस मामले की आगे की जांच यह विभाग करेगा। सूत्रों के मुताबिक भारी मात्रा में पकड़े गए सोने का संबंध बेंगलूरू के गैंग से माना जा रहा है। अभी तक इस सोने पर किसी ने दावा नहीं किया है।

Comments
English summary
33 kg gold worth Rs 9.4 crore smuggled in jet pumps seized at Kempegowda International Airport Bengaluru
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X